रिंकू सिंह आशीष नेहरा

“यह मत भूलिए कि रणजी ट्रॉफी में भी उनका औसत 50 का है”- रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहा है ये पूर्व दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रिंकू सिंह ने किया है शानदार प्रदर्शन।

India vs Australia, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)
India vs Australia, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)

स्टार भारतीय बल्लेबाज, रिंकू सिंह, इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार मैच विनिंग प्रदर्शन करने के बाद अब वो भारतीय क्रिकेट टीम में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी क्षमता और स्किल्स को देखते हुए अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रिंकू को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिली है। इसी बीच पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और प्रसिद्ध कमेंटेटर आशीष नेहरा ने उनको लेकर अपनी राय साझा की है। नेहरा का मानना ​​है कि चयनकर्ताओं ने रिंकू में कुछ खास बात पहचानी है, जिससे उनमें आगामी सीरीज के लिए आत्मविश्वास दिखा है।

रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ मैच खत्म करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने चौथे मैच में 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी, जिसमें भारत ने 20 रन जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। पूरी सीरीज के दौरान, रिंकू ने संयम के साथ बल्लेबाजी भी की और वो कभी भी दबाव में नहीं दिखे हैं।

आशीष नेहरा ने जमकर की रिंकू सिंह की तारीफ

नेहरा ने जियोसिनेमा पर कहा, ”लोग रिंकू सिंह को टी20 की वजह से जानते हैं लेकिन यह मत भूलिए कि रणजी ट्रॉफी में भी उनका औसत 50 के आसपास है। उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने कुछ तो देखा होगा। वह आज जल्दी बल्लेबाजी करने आए। हमने उन्हें कई बार डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करते देखा है लेकिन आज उन्होंने जिस तरह से खेला वह सराहना के लायक है।

उन्होंने उस तरह से बल्लेबाजी की जिस तरह से टीम को उनकी जरूरत थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 190 रन बना सकते हैं, लेकिन अगर भारत ने उस समय रिंकू को खो दिया होता, तो 160 रन बनाना भी एक चुनौती बन जाता है। भारत के लिए यह बड़ी बात है कि उन्होंने उसे 50 ओवर के प्रारूप में चुना है और आज, उसे जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उसने दिखाया कि (वह लंबी बल्लेबाजी कर सकता है)।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान

close whatsapp