‘जब मैंने डेब्यू किया था तब…’- Shivam Mavi ने शाहरूख खान को लेकर याद किया खास किस्सा

शिवम मावी आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

Shah Rukh Khan Shivam Mavi (Photo Source: X/Twitter)

Shivam Mavi and Shah Rukh Khan: भारतीय युवा खिलाड़ी शिवम मावी ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही शिवम मावी खूब चमके थे। शिवम मावी ने 4 विकेट लिए थे। आईपीएल लीग में शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 2018 से लेकर 2022 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 में शिवम मावी को रिलीज कर दिया था।

Advertisement
Advertisement

शिवम मावी (Shivam Mavi) ने पिछला सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेला था। आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शिवम मावी को 6.4 करोड़ रूपए में खरीदा है। ऐसा कोई नहीं होगा बॉलीवुड के मेगा स्टार शाहरूख खान का फैन नहीं होगा।

शाहरूख खान अपने एक खास काम से किसी का भी दिन बनाने का दम रखते हैं। शिवम मावी ने जब टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तब कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर शाहरूख खान ने गेंदबाज को खास मैसेज दिया था। जिसे लेकर शिवम मावी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है।

उन्होंने मुझे अपना नंबर दिया था- शिवम मावी

हाल ही में अपने अंडर-19 क्रिकेट के साथी खिलाड़ी मंजोत कालरा को दिए गए इंटरव्यू में शिवम मावी (Shivam Mavi) ने बताया, ‘वह (शाहरुख खान) बहुत हेल्पफुल हैं। उन्होंने मुझे अपना कॉन्टैक्ट नंबर दिया और कहा कि मैं उनसे कभी भी बात कर सकता हूं। भारत के लिए मेरे डेब्यू से पहले मुझे उनका फोन आया था। फ्रेंचाइजी एक अलग चीज है, लेकिन यह एक पर्सनल बातचीत थी। उसके बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ था।’

शिवम मावी ने ड्रेसिंग रूम का किस्सा किया याद

शिवम मावी (Shivam Mavi) ने आगे बताया कि एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हार गई थी। जिसके बाद शाहरूख खान ड्रेसिंग रूम में आए थे और उन्होंने खिलाड़ियों को मोटिवेट किया था।

शिवम मावी ने कहा, ‘वह एक लीजेंड है। KKR, CSK के खिलाफ एक मैच हार गई थी। शुभमन गिल और मैं दोनों ही प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, वह (शाहरुख खान) ड्रेसिंग रूम में आए और हमें खुश होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो ठीक है, खिलाड़ियों की खुशी सबसे जरूरी है। जब कोई ओनर ऐसा कुछ करता है, तो यह खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होता है।’

Advertisement