सबा करीम अभी से ही शुभमन गिल को विराट और सचिन वाला दर्जा देने लगे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सबा करीम अभी से ही शुभमन गिल को विराट और सचिन वाला दर्जा देने लगे हैं!

सबा करीम का मानना है कि जो लेगेसी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने बनाई है उसको शुभमन गिल आगे ले जाएंगे।

Shubman Gill and Saba Karim (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill and Saba Karim (Pic Source-Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय कमाल के फॉर्म में हैं।

बता दें, शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और कई लोगों का दिल जीत लिया। भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम भी इस बात से खुश हैं कि गिल वनडे वर्ल्ड कप से पहले इतने जबरदस्त फॉर्म में हैं।

सबा करीम का मानना है कि जो लेगेसी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने बनाई है उसको गिल आगे ले जाएंगे। हालांकि उनका यह भी मानना है कि गिल को अभी भी विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।

इंडिया न्यूज़ में बात करते हुए सबा करीम ने कहा कि, ‘गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। जो लेगेसी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने स्थापित की है उसे गिल ही आगे बढ़ाएंगे। सबसे बड़ी चुनौती विदेशी परिस्थिति है। युवा बल्लेबाज ने जब इंग्लैंड में टेस्ट खेला था तब उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। मैं यही उम्मीद करता हूं कि वो भारतीय टीम की बैकबोन बन जाए।’

शुभमन गिल काफी मैच्योरिटी के साथ बल्लेबाजी करते हैं: सबा करीम

भारत के पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि, ‘शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर काफी बातें हैं। गिल काफी मैच्योरिटी के साथ बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें पता रहता है कि कब उन्हें अपनी पारी को आगे बढ़ाना है। सभी गेंदबाजों के लिए उनके पास अलग-अलग प्रकार के शॉट्स रहते हैं।’

शुभमन गिल को 27 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

ये रही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

close whatsapp