डैरिल मिचेल ने आईपीएल 2022 में केवल 2 मैच खेलने के बावजूद संगकारा को बना लिया अपना फैन! जानिए कैसे - क्रिकट्रैकर हिंदी

डैरिल मिचेल ने आईपीएल 2022 में केवल 2 मैच खेलने के बावजूद संगकारा को बना लिया अपना फैन! जानिए कैसे

डैरिल मिचेल को आईपीएल 2022 में केवल दो मैचों में खेलने का मौका मिला।

Daryl Mitchell. (Photo Source: IPL/BCCI)
Daryl Mitchell. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने खुलासा किया है कि कैसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान अधिक अवसर नहीं मिलने के बावजूद कड़ी मेहनत की और टीम में हर चीज में शामिल रहे और गहन रूचि दिखाई।

श्रीलंकाई दिग्गज संगकारा ने खुलासा किया कि डैरिल मिचेल आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान हर चीज को बारीकी से नोटिस करते थे और टीम मीटिंग में काफी रूचि दिखाते थे और साथ ही कई सवाल भी करते थे।

कुमार संगकारा ने की डैरिल मिचेल जमकर तारीफ

राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेट निदेशक ने आगे कहा जिस तरह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने दो महीने से अधिक समय तक खुद को बायो-बबल में ढोया और प्रशिक्षण सत्रों के दौरान जो मेहनत की, वह टॉप-क्लास थी। डैरिल मिचेल को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केवल दो मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन इस समय वह इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं।

कुमार संगकारा ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “डैरिल मिचेल आईपीएल 2022 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की हर टीम मीटिंग में अपना iPad लेकर आता था। वह नोट्स तैयार करता था और काफी सवाल पूछा करता था। वह केवल सवाल ही नहीं पूछता था, बल्कि वह हर चीज में बहुत अच्छे से शामिल होता था, उसकी हर चीज पर नजर होती थी। उन्हें इस सीजन में केवल दो मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने नेट सत्रों के दौरान भरपूर मेहनत की, इस चीज की परवाह किए बिना कि उसे मैच में मौका मिलेगा या नहीं। इसके अलावा, दो महीने से अधिक समय तक बायो-बबल में रहना, वो भी केवल दो मैचों के लिए, ये बिल्कुल आसान नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यहां अपना समय बेहतरीन ढंग से बिताया, जिससे मैं बहुत प्रभवित हुआ।”

आपको बता दें, डैरिल मिचेल ने इंग्लैंड में अब तक खेली पांच पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया जबकि 190 उनका शीर्ष स्कोर रहा। इस समय वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 482 रनों के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

close whatsapp