मात्र 4 टेस्ट और 2 वनडे खेलने वाले युवा बल्लेबाज की तुलना राशिद लतीफ बाबर और कोहली से कर रहे
पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.35 करोड़ रुपए में खरीदा था।
अद्यतन - जनवरी 31, 2023 4:53 अपराह्न

इस समय दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर इस शानदार सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। तमाम लोग मेजबान के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हरी ब्रूक की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो अगले बाबर आजम या विराट कोहली हो सकते हैं। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा चुके दूसरे वनडे मुकाबले में हैरी ब्रूक ने 75 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए थे।
इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा चुकी टेस्ट सीरीज में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था। रावलपिंडी टेस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 153 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद ब्रूक ने उसी टेस्ट सीरीज में लगातार दो पारियों में दो शतक जड़े थे।
यूट्यूब चैनल ‘Caught Behind’ में बोलते हुए राशिद ने हैरी ब्रूक की जमकर तारीफ की और कहा कि ये युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगला बड़ा नाम हो सकता है। बता दें, पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.35 करोड़ रुपए में खरीदा था।
हैरी ब्रूक इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं: राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने कहा कि, ‘अगर आप पिछले कुछ समय से हैरी ब्रूक का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। वो बिल्कुल भी रुकते नहीं है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में ब्रूक सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे। इस समय इंग्लिश बल्लेबाज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। वो अगला बाबर आजम या विराट कोहली हो सकते है।’
राशिद लतीफ के अलावा इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भी ब्रूक की तुलना कोहली से की। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया था कि, ‘वो उन शानदार खिलाड़ियों में से एक है जो सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी तकनीक काफी हद तक विराट कोहली जैसी ही है और ब्रूक हमेशा विरोधी टीमों के ऊपर दबाव डालते हैं। ब्रूक इस समय काफी युवा है और उन्हें काफी चीजों के बारे में पता होना चाहिए।’