‘वह कहीं अधिक श्रेय के हकदार…’, कुलदीप यादव की सराहना करते हुए बोले वीरेंद्र सहवाग

रांची टेस्ट में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की

Advertisement

Advertisement
Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने स्पिनर कुलदीप यादव की प्रशंसा करते हुए उन्हें सबसे कम हाईप वाला खिलाड़ी बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में कुलदीप के शानदार प्रदर्शन पर बात की है।

सहवाग ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि सालों से जबरदस्त खेल दिखाने के बावजूद उन्हें ऑनलाइन इतनी लोकप्रियता नहीं मिली, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने यह बात भी कही कि क्रिकेट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को श्रेय दिया जाना चाहिए।

सहवाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब प्रचार की बात आती है, तो सबसे कम प्रचारित लोगों में से एक कुलदीप यादव हैं। कई वर्षों तक असाधारण रहे, लेकिन उन्हें अगली बड़ी चीज के रूप में प्रचारित करने के लिए कभी कोई ऑनलाइन फैन्स क्लब या लोग नहीं मिले। उन्हें जितना श्रेय और प्रचार मिला, वह उससे कहीं अधिक के हकदार हैं।”

रांची टेस्ट में भारत ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

मुकाबले की बात करें तो रांची टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए और ऐसा लग रहा था कि मैच हाथ से निकल जाएगा, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

इसके साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ इसे अपने नाम कर लिया है। ध्रुव जुरेल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

 

Advertisement