रोहित शर्मा के पुल शॉट पर एकबार फिर से आउट होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने गुस्से में दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा के पुल शॉट पर एकबार फिर से आउट होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने गुस्से में दी यह प्रतिक्रिया

मार्क वुड ने रोहित शर्मा के खिलाफ छोटी गेंद का इस्तेमाल किया जिसपर वह खुद को शॉट खेलने से नहीं रोक पाए।

Rohit Sharma. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Rohit Sharma. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल के खेल में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर सिमट गई थी और चौथे दिन के खेल में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की एकबार फिर से उम्मीद थी। इसके बाद चौथे दिन के पहले सत्र में रोहित और राहुल ने एकबार फिर से अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया लेकिन राहुल मार्क वुड के गेंद पर बाहरी किनारा लगा बैठे और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

मार्क वुड ने इसके बाद रोहित शर्मा के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल करना शुरू किया जिसपर रोहित खुद को पुल शॉट खेलने खेलने से रोक नहीं सके और उन्होंने अपना कैच बाउंड्री लाइन पर खड़े मोईन अली को थमा दिया। इससे पहले भी नॉटिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित इसी तरह शॉट खेलकर अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा बैठे थे।

दोनों ने अभी तक किया है शानदार प्रदर्शन

शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखा जाए तो वह काफी अच्छा रहा है। जिसमें पहले टेस्ट मैच में लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने टीम को 97 रनों की शानदार शुरुआत देने का काम किया था। लेकिन इस मैच में भी रोहित 36 रन बनाने के बाद पुल शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे।

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रोहित ने जहां 84 रनों की पारी खेलने के बाद एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए तो राहुल ने शतकीय पारी खेली। हालांकि दूसरी पारी में टीम के लिए इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज का टिकना बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन जिस तरह से रोहित एकबार फिर से पुल शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे उससे उनकी आलोचना होना तय है। इसी कारण सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें इस तरह के शॉट खेलने पर ओलचना करते हुए देखे जा सकते हैं।

यहां पर देखिए फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp