‘वह बुरी तरह बीमार है, उसका 7-8 किलो वजन…’- यश दयाल को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यश दयाल ने एक ओवर में 5 छक्के खाए थे।

Advertisement

Yash Dayal Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 55 रनों से शानदार जीत हासिल की। जीत के साथ टीम 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस सीजन भी अपना शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ रही है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ फाइनल ओवर में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। यश दयाल टीम के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों का बचाव करने उतरे थे। लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ते हुए 21 गेंदो में 48 रनों की पारी खेली थी।

जिसके चलते कोलकाता ने जीत दर्ज की थी। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यश दयाल को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। हाल ही में कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। हार्दिक पांड्या के मुताबिक KKR के खिलाफ प्रदर्शन के बाद यश दयाल की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है और उनका 7-8 किलो वजन घट गया है।

उसे मैदान में वापस देखने में समय लगेगा- हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी यश दयाल को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि खराब सेहत के चलते वह आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता वह सीजन में फिर से खेल पाएंगे या नहीं? उस मैच के बाद वह बीमार पड़ गए और 7-8 किलो वजन कम कर लिया। उस दौरान उसे वायरल इंफेक्शन हुआ था साथ ही उन्होंने जिस दबाव का सामना किया था उसकी वजह से फिलहाल उनकी स्थिति मैदान में उतरने लायक नहीं है।’

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ‘दिन के अंत में किसी का नुकसान किसी का फायदा होता है। हमें उसे मैदान में देखने को लिए काफी समय लगने वाला है।’ आपको बता दें यश दयाल की जगह गुजरात टाइटंस ने टीम को मोहित शर्मा को जगह दी जो शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पांच मैचों में मोहित शर्मा अब तक 6 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement