मैथ्यू कुह्नमैन को मिला रवींद्र जडेजा का साथ, भारतीय ऑलराउंडर ने गेंदबाजी को लेकर दी कई महत्वपूर्ण टिप्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैथ्यू कुह्नमैन को मिला रवींद्र जडेजा का साथ, भारतीय ऑलराउंडर ने गेंदबाजी को लेकर दी कई महत्वपूर्ण टिप्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में मेजबान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को 2-1 से मात दी।

Ravindra Jadeja and Mathew Kuhnemann (Pic Source-Twitter)
Ravindra Jadeja and Mathew Kuhnemann (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में मेजबान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को 2-1 से मात दी। भारत ने पहले और दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने भी तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की और भारत को 9 विकेट से हराया। चौथे टेस्ट का रिजल्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ।

भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन की गेंदबाजी की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की। सभी का यही कहना था कि अगर यह युवा स्पिनर ऐसे ही आगे भी खेलता रहा तो बहुत जल्द वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल करेगा।

बता दें, मैथ्यू कुह्नमैन को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया था। इंदौर टेस्ट में उन्होंने भारत के खिलाफ एक ही पारी में 5 विकेट झटके जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी।

हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को वादा किया था। मैथ्यू कुह्नमैन गेंदबाजी की टिप्स लेने जडेजा के पास गए थे जिसके जवाब में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर से कहा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वो उनको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे।

रवींद्र जडेजा ने मुझे काफी महत्वपूर्ण टिप्स दी: मैथ्यू कुह्नमैन

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक मैथ्यू कुह्नमैन ने कहा कि, ‘जडेजा अपनी बात के पक्के हैं। उन्होंने मुझे 15 मिनट तक गेंदबाजी को लेकर काफी महत्वपूर्ण टिप्स दिए थे। हम लोगों ने काफी चीजों के बारे में बात किया। अब इन टिप्स की वजह से मैं जब भी उपमहाद्वीप में खेलूंगा तो मैं और भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा। वो सच में काफी अच्छे हैं और उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज भी किया जो कि मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात थी।’

नाथन लियोन को लेकर मैथ्यू कुह्नमैन ने आगे कहा कि, ‘लियोन मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्होंने बड़े भाई होने का फर्ज निभाया और मुझे और मर्फी को काफी चीजों के बारे में समझाया। मैं अपने आपको काफी खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला। जडेजा से बात करने के बाद मैंने नेट्स में गेंदबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से मुझे अपनी गेंदबाजी में काफी अच्छा फर्क देखने को मिल रहा है।’

close whatsapp