एडम गिलक्रिस्ट का मानना, ऋषभ पंत को भारतीय टी-20 की प्लेइंग XI में जरूर शामिल किया जाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडम गिलक्रिस्ट का मानना, ऋषभ पंत को भारतीय टी-20 की प्लेइंग XI में जरूर शामिल किया जाए

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को चुना गया है।

adam gilchrist statement about rishabh pant (pic source-twitter)
adam gilchrist statement about rishabh pant (pic source-twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को चुना गया है। टीम के चयन के बाद तमाम लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों में किसको प्लेइंग XI में जगह दी जाएगी। अब इसी विषय को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपना पक्ष रखा है।

बता दें, एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने समय में कई रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं। अपने समय में एडम गिलक्रिस्ट काफी शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज थे।

रिकी पोंटिंग की कप्तानी में एडम गिलक्रिस्ट को ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिना जाता था। अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय टीम को यह सुझाव दिया है कि उन्हें ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वो किसी भी समय अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मुकाबले को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखते हैं।

गिलक्रिस्ट ने ICC को बताया कि, ‘जिस तरीके से ऋषभ पंत गेंदबाजों को अटैक करते हैं, उसको देखते हुए इस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को भारतीय लाइन-अप में जरूर शामिल करना चाहिए। मेरे हिसाब से भले ही दोनों को टीम में शामिल किया जाए या ना किया जाए, लेकिन ऋषभ पंत को अपनी बल्लेबाजी क्रम में शामिल करना जरूरी है।’

दिनेश कार्तिक को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहीं यह बात

ऋषभ पंत के बारे में अपना पक्ष रखने के बाद गिलक्रिस्ट ने दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके की बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक करते हैं उनको किसी भी क्रम में बल्लेबाजी दी जा सकती है।

एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि, ‘यह देखने में काफी मजा आएगा अगर दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हैं तो। मुझे लगता है ऐसा हो सकता है। दिनेश कार्तिक को हमने टॉप ऑर्डर में भी खेलते हुए देखा है और अब उन्हें हम आखिरी में एक फिनिशर की भूमिका में भी खेलते हुए देख रहे हैं। वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं और उनके इस फॉर्म को ऐसे ही जाने नहीं देना चाहिए।’

close whatsapp