कुंबले को हटवाने की चाल…: कोहली के फॉर्म पर राशिद लतीफ ने दिया चौंकाने वाला बयान

क्या रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनवाना विराट कोहली की सबसे बड़ी भूल थी?

Advertisement

Virat Kohli, Ravi Shastri and Rashid Latif (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले के साथ लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले को विवादित रूप से टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में हटाए जाने के मुद्दे को विराट कोहली के संघर्ष से जोड़ा है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले और पूर्व कप्तान विराट कोहली के कथित तौर पर संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे, जिसके चलते मीडिया में काफी बवाल भी मचा और फिर अंततः पूर्व स्पिनर को अपने पद से हाथ धोना पड़ा। जिसके लिए कोहली को मुख्य तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया, क्योंकि वह रवि शास्त्री के साथ काम करने के लिए उतावले थे और वह उन्हें टीम में फिर से वापस लेकर आना चाहते थे।

रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनवाना विराट कोहली की सबसे बड़ी भूल थी: राशिद लतीफ

राशिद लतीफ का मानना है कि कोहली से यहीं चूक हो गई। उन्होंने आगे कहा पूर्व कप्तान ने कुंबले को हटवाकर रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनवाकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी, क्योंकि वह उस विवाद के बाद से बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे हैं, और अब तक अपनी लय में नहीं लौट पाएं है।

पूर्व पाकिस्तान विकेटकीपर ने यह भी कहा कि रवि शास्त्री का टीम इंडिया का कोच बनना विराट कोहली के लिए फलित नहीं हुआ और साथ ही यह भी दावा किया कि केवल पूर्व भारतीय कप्तान ही नहीं, बल्कि कुछ और अन्य क्रिकेटरों ने अनिल कुंबले को हटवाने में अहम भूमिका निभाई।

राशिद लतीफ ने यूट्यूब चैनल ‘कॉट बिहाइंड’ पर कहा: “साल 2017 में भारतीय क्रिकेट में जो कुछ भी हुआ, वह केवल रवि शास्त्री की वजह से हुआ है, और विराट कोहली के संघर्ष के लिए भी पूर्व कोच ही जिम्मेदार है। आपने कुंबले जैसे महान क्रिकेटर को हटवा दिया और रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बना दिया, जबकि वह केवल एक ब्रॉडकास्टर था, जिसके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं था। मुझे पूरा यकीन है कि विराट कोहली के अलावा और भी लोग रहे होंगे, जिन्होंने शास्त्री को कोच बनाने में भूमिका निभाई होगी। लेकिन देखो न यह चाल अब कोहली पर ही उल्टा पड़ गई, है ना? अगर वह कोच नहीं बनते तो कोहली कभी फॉर्म से बाहर ही नहीं होते।”

आपको बता दें, साल 2017 में विवादों के बाद अनिल  कुंबले की जगह रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था, और फिर साल 2019 में उनके कार्यकाल को 2021 तक बड़ा दिया गया। इससे पहले, शास्त्री  ने साल 2014 से 2016 तक भारतीय क्रिकेट टीम के टीम निदेशक के रूप में काम किया था।

Advertisement