उमर अकमल व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते पाकिस्तान के लिए खेलने के मौको से वंचित रहे

उमर अकमल ने अक्टूबर 2019 के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेला है।

Advertisement

Umar Akmal. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर और वकार यूनिस की कड़ी आलोचना करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने दावा किया है कि मिकी आर्थर और वकार यूनिस ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मौके नहीं दिए।

Advertisement
Advertisement

आपको बात दें, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल ने अक्टूबर 2019 के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेला है। मिकी आर्थर के कामरान और उमर अकमल के साथ तनावपूर्ण संबंध थे। पूर्व कोच ने एक बार उमर अकमल घमंडी कहा था और उन्हें अपनी फिटनेस पर काम नहीं करने के लिए लताड़ा भी था।

जिसके बाद क्रिकेटर ने ट्विटर पर आर्थर को उनके करियर को खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिस  पर पूर्व कोच ने उन्हें आईना देखने की सलाह दी थी। अब एक बार फिर उमर अकमल ने आर्थर पर निशाना साधा है।

 

उमर अकमल ने मिकी आर्थर और वकार यूनिस पर साधा निशाना

उमर अकमल ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा: “मेरे और मिकी आर्थर के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। मिकी आर्थर के मेरे साथ व्यक्तिगत मुद्दे थे, लेकिन उस समय पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने मेरे लिए आवाज नहीं उठाई और वे आज तक चुप हैं। हालांकि, मिकी आर्थर ने अंततः स्वीकार किया था कि उन्होंने मेरे लिए कुछ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया। मैं पाकिस्तान के उन दुर्लभ क्रिकेटरों में से एक हूं, जिन्हें हर बार नजरअंदाज किया गया है।”

इस बीच, 32 वर्षीय बल्लेबाज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इमरान खान से अनुरोध किया था कि उन्हें पाकिस्तान टीम में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजने की सिफारिश करे।अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज के अनुसार, वह व्यक्तिगत दुश्मनी का शिकार हुए हैं।

उमर अकमल ने बताया: “मैंने इमरान खान से टीम प्रबंधन को मुझे तीसरे नंबर पर भेजने की सिफारिश करने को कहा था। जिसके बाद उन्होंने खुद वकार यूनुस से पूछा कि मैं टीम के टॉप ऑर्डर का हिस्सा क्यों नहीं हूं। वकार यूनुस एक महान तेज गेंदबाज थे, लेकिन मुझे वह मुख्य कोच के रूप में बिल्कुल भी समझ नहीं आए।”

Advertisement