IPL 2022: IPL से पहले मोहम्मद सिराज के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर RCB टीम निदेशक माइकल हेसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें नीलामी से पहले 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

Advertisement

Mohammed Siraj. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा प्रारूप है जहां नए खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को प्रशंसकों के बीच लाने और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कदम रखने का एक अच्छा मौका होता है। उनमें से एक नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है जब उन्हें 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा था उसके बाद इस खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन लोगों के सामने लाना शुरू कर दिया था।

Advertisement
Advertisement

IPL के बाद इस भारतीय गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और तीनो प्रारूपों में भारत के लिए अपना डेब्यू किया। IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। मोहम्मद सिराज को IPL 2022 की नीलामी से पहले RCB द्वारा 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था।

IPL की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के निदेशक माइक हेसन ने मोहम्मद सिराज के पक्ष में टिप्पणी की है और उनकी जमकर तारीफ भी की। माइक हेसन के अनुसार सिराज हमेशा एक उत्साही क्रिकेटर रहे हैं चाहे चीजें उनके अनुसार चल रही हों या नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी पर उस दौरान ध्यान देना चाहिए जब वह एक संघर्ष से गुजर रहा हो।

“वह बहुत बदकिस्मत रहा है”- माइक हेसन

टाइम्स ऑफ इंडिया में RCB निदेशक माइक हेसन के छपे बयान के अनुसार उन्होंने सिराज को लेकर कहा “अगर हम उत्साह के बारे में बात करें तो जब खिलाड़ी की सोच के मुताबिक चीजें चलती हैं उस दौरान वह खिलाड़ी उत्साहित होता है। लेकिन मैं खिलाड़ियों का आंकलन उस समय करता हूं जब वह संघर्ष कर रहा होता है क्योंकि उस दौरान वह खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन कर रहे होते हैं। हालांकि शुरुआत में वह प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे।”

उन्होंने आगे कहा “मुझे ऐसा लगता है कि सिराज की किस्मत अच्छी नहीं रही है क्योंकि वह एक ऐसे युग में है जहां भारत में तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। और कई गेंदबाजों में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।”

हेसन ने निष्कर्ष निकालते हुए कहा “मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक प्राकृतिक उत्तराधिकार योजना है। भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज अभी भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और अभी उनमें काफी खेल बाकी है लेकिन आने वाले समय में सिराज उनका पदभार संभालेगा।”

Advertisement