IPL 2023: ‘उसमें वो सारी काबिलियत है जो पोलार्ड में है’- टिम डेविड को लेकर बोले टाॅम मूडी 

आईपीएल के जारी सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं टिम डेविड 

Advertisement

Tom Moody and Tim David (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर टाॅम मूडी को लगता है कि आईपीएल 2023 के जारी सीजन में टिम डेविड मुंबई इंडियंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि अभी तक मुंबई के लिए टिम डेविड के बल्ले से पिछली पांच पारियों में सिर्फ 78 रन ही निकले हैं।

Advertisement
Advertisement

साथ ही टाॅम मूडी को लगता है कि साल 2022 तक जो काम मुंबई इंडियंस के लिए कीरोन पोलार्ड करते थे, वहीं काम अब एमआई के लिए टिम डेविड कर सकते हैं। साथ ही उन्हें भरोसा है कि एक फिनिशर के तौर पर टिम डेविड का खेल निखर कर बाहर आएगा।

टाॅम मूडी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए टाॅम मूडी ने बताया- कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट के दिग्गज और दिग्गज फिनिशर हैं। मुझे लगता है कि टिम डेविड आंशिक तौर पर पोलार्ड जैसी ऊंचाइयों को छू सकता है, लेकिन वह अभी वह अपने करियर की शुरूआती दौर में हैं।

टाॅम मूडी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- उसमें वो सारी काबिलियत है जो पोलार्ड में है। उसे बस खेल को थोड़ा और समझने व सीखने की जरूरत है। वह सिर्फ इसे खेल में मौका मिलने के बाद ही सीख सकता है।

दूसरी ओर आपको टिम डेविड के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह खेले गए आईपीएल 2023 के सात मैचों में 143.04 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बना चुके हैं। तो वहीं 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच में टिम डेविड दो गेंदों में बिना कोई रन बनाए डक आउट हो गए थे।

Advertisement