दिल्ली कैपिटल्स के कोच का बड़ा बयान, कहा- इशांत शर्मा अभी कुछ और साल IPL खेल सकते हैं

गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने इशांत शर्मा की जमकर तारीफ की है।

Advertisement

James Hopes And Ishant Sharma (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। इस टीम को लगातार 5 बार हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दिल्ली ने फिर अच्छी कमबैक की और फिर लगातार तीन मैच में जीत दर्ज की। वहीं एक बार फिर यह टीम आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

इस बीच टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने इशांत शर्मा की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि वह अभी कुछ और साल आईपीएल में खेलेंगे। उनकी गेंदबाजी में पहले से कहीं ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं, जो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

इशांत किसी भी सीनियर गेंदबाज की तरह ही तैयारी कर रहे हैं- जेम्स होप्स 

बता दें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले जेम्स होप्स ने कहा कि, इशांत किसी भी सीनियर गेंदबाज की तरह ही तैयारी कर रहे हैं। दरअसल उसने बहुत सारी क्रिकेट खेली है, इसलिए वह ट्रेनिंग सेशन पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं कि उन्हें गेम में क्या करना है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वह यहां घंटों नहीं रहते हैं बस वह कुछ ओवर करते हैं और वह अगले दिन परफॉर्म करने के लिए तैयार रहते हैं। दरअसल, वह वास्तव में हमारे लिए अच्छे रहे हैं और मैदान में सीनियर का होना अच्छा है। उन्हें और खलील अहमद दोनों को हमने पहली बार एक साथ आक्रमण में लगाया और वे दोनों ही नई गेंद को आगे मूव कराते हैं जैसा हम चाहते हैं। इशांत अभी कुछ और साल आईपीएल में खेल सकते हैं।

जेम्स होप्स ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि, हम पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं। हमने कुछ ऐसे मैच भी जीते हैं जिसमें हमें जीतने का कोई हक नहीं था। हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आ रहा है और अगर हम अगले कुछ मैच हार भी जाते हैं तो भी खिलाड़ी बेस्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। हम तैयारी करते रहते हैं। हम सीजन को मजबूती से खत्म करने पर जोर डाल रहे हैं।

Advertisement