टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की तारीफ में पढ़े कसीदे

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में इस सीजन आरसीबी ने किया है शानदार प्रदर्शन।

Advertisement

Faf du Plessis. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने फाफ की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि मैदान पर फाफ अपने खिलाड़ियों को बड़े ही अच्छे तरीके से एक साथ लेकर चलते हैं।

Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री का मानना है कि चाहे टीम कितने भी दबाव में क्यों ना रही हो फाफ कभी भी हिम्मत नहीं हारते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम के ऊपर से दबाव को हटाया है। शास्त्री का मानना है कि एक कप्तान को हमेशा खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव को हटाना चाहिए जिससे वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में फाफ ने जानबूझकर हर्षल पटेल के दो ओवर बचा कर रखे थे। ये फैसला उनके लिए सही साबित हुआ और हर्षल पटेल की गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने लखनऊ को मात दी।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि, उन्होंने इस हाई प्रेशर मुकाबले में दबाव को अपने ऊपर आने नहीं दिया और सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाफ ने भी इस मुकाबले को आसानी से जाने नहीं दिया। ऐसे दबाव वाले मुकाबलों में एक कप्तान के रूप में आपको कई फैसले लेने पड़ते हैं।

विराट कोहली ने भी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी की तारीफ की

हर्षल पटेल की गेंदबाजी पर फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि, हर्षल पटेल हमारी टीम का वो पत्ता है जिसको हम छुपाकर रखते हैं और जब हमे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तब हम उन्हें सामने लाते हैं। हर्षल ने भी हर मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है।

बता दें, विराट कोहली के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया था। आरसीबी ने लीग मुकाबलों में 14 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की और फिर एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ टीम को 14 रनों से मात दी।

कोहली ने भी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, फाफ और मैं एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं। वो दक्षिण अफ्रीका टीम का भी नेतृत्व कर चुके हैं। फाफ को अपने ऊपर पूरा भरोसा है और उनकी कप्तानी इस सीजन में कमाल की रही है।

Advertisement