जसप्रीत बुमराह ने कुलदीप यादव को बिना मौका दिए भारतीय टीम से हटाने की वजह का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह ने कुलदीप यादव को बिना मौका दिए भारतीय टीम से हटाने की वजह का किया खुलासा

डे-नाईट टेस्ट के लिए अक्षर पटेल की वापसी सीधा प्लेइंग इलेवन में देखी जा सकती है।

Axar Patel and Kuldeep Yadav. (Photo Source: Getty Images)
Axar Patel and Kuldeep Yadav. (Photo Source: Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच पिंक बॉल से 12 मार्च से खेला जाना है। यह एक डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से कुलदीप यादव को हटाकर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया, जिस पर तरह-तरह की खबरे सामने आ रही है।

हालांकि, डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है, और कुलदीप यादव को टीम से रिलीज करने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया है।

कुलदीप यादव को मोहाली टेस्ट में मौका दिए बगैर ही टेस्ट टीम से बहार कर दिया गया था यह कहते हुए कि अक्षर पटेल अपनी चोट से उबर चुके हैं, और श्रीलंका के खिलाफ आगामी डे-नाईट टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस मामले पर जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि कुलदीप को टीम से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है।

कुलदीप यादव की भलाई के लिए उन्हें टीम से किया बाहर

जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरू में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया: “देखिये, हमने कुलदीप यादव को टीम से बाहर नहीं किया है, वह लंबे समय से बायो-बबल में थे, इसलिए उन्हें टीम से रिलीज किया गया है।”

कुलदीप यादव काफी लंबे समय से बायो बबल में थे, इसलिए उन्हें आगामी आईपीएल 2022 से पहले परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया गया है। बायो-बबल में समय बिताना आसान नहीं होता है, खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ एक अहम मुद्दा है। यह फैसला उनकी भलाई के लिए लिया गया है।

जसप्रीत बुमराह ने अंत में कहा अक्षर पटेल जब भी खेलते हैं, उनके आने से टीम को फायदा मिला है। वह हर क्षेत्र में अहम योगदान देते हैं। वह चोटिल थे, लेकिन फिट होते ही टीम में उनकी वापसी हुई है। टीम अपने संयोजन पर चर्चा करेगी, लेकिन हां उनकी उपस्थिति काफी अहम है।

close whatsapp