‘WTC Final’ केएस भरत की जगह खेल सकते हैं केएल राहुल, रवि शास्त्री ने बताया कैसे
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार विकेटकीपिंग की थी
अद्यतन - मार्च 18, 2023 8:40 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में ही खत्म हुई बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। तो वहीं इस सीरीज में जीत के बाद और न्यूजीलैंड की मदद से टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है, जो इस साल 7 जून से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कुल दूसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं यह महत्वपूर्ण मैच खेलने से पहले फैंस और क्रिकेट पंडितो के बीच फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से कौनसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है।
दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी रवि शास्त्री ने WTC के फाइनल में केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फाॅर्म से गुजर रहे हैं।
केएल राहुल को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा- उसने (केएल राहुल) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से पहले चयनकर्ताओं में खुद की रूचि बनाए रखने के लिए शानदार काम किया है। यहां पर दो चीजें ध्यान देने वाली हैं पहला जब रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे और दूसरा र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल।
शास्त्री ने आगे कहा- अगर राहुल विकेटकीपिंग कर सकता है, तो वह भारत की बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है। वह मिडिल ऑर्डर में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। आपको टीम में अधिक स्पिनर्स रखने की जरूरत नहीं हैं। आईपीएल में खेलने से पहले उसके पास दो और वनडे मैच हैं और उसने भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
बता दें कि शास्त्री का ये बयान राहुल द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार विकेटकीपिंग और बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद आया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या सेलेक्टर्स राहुल को WTC Final के लिए टीम इंडिया में चुनते हैं या नहीं।