डेविड वार्नर अपनी सजा पूरी कर चुके हैं अब उनको लीडरशिप बैन से मुक्त कर देना चाहिए: ग्रेग चैपल - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर अपनी सजा पूरी कर चुके हैं अब उनको लीडरशिप बैन से मुक्त कर देना चाहिए: ग्रेग चैपल

माना डेविड वार्नर ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने में बीच की भूमिका निभाई थी लेकिन इस चीज को करने वालो में वो अकेले नहीं थे: ग्रेग चैपल

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का मानना है कि डेविड वार्नर के ऊपर से अब लीडरशिप बैन को हटा देना चाहिए। बता दें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेले गए टेस्ट मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ करने के अपराध में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के ऊपर लीडरशिप बैन लगा दिया था। जहां एक तरफ स्टीव स्मिथ के ऊपर से यह बैन 2 साल के बाद ही हट गया था, वहीं दूसरी ओर डेविड वार्नर के ऊपर यह बैन जिंदगी भर के लिए लग गया।

इस समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी का जिम्मा आरोन फिंच को मिला है। ग्रेग चैपल का मानना है कि वार्नर अपनी सजा पूरी तरह से काट चुके हैं और अब उनके ऊपर से इस बैन को हटा देना चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वार्नर एक अच्छे कप्तान हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं।

मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि डेविड वार्नर के साथ अलग बर्ताव क्यों किया जा रहा है: ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ने मंगलवार (19 जुलाई) को फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज़ में कहा कि, ‘माना डेविड वार्नर ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने में बीच की भूमिका निभाई थी लेकिन इस चीज को करने वालो में वो अकेले नहीं थे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ अलग बर्ताव क्यों किया जा रहा है?

उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ-साथ कमाल के कप्तान भी हैं और उन्हें एक और मौका तो जरूर मिलना चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए वह काफी अच्छे कप्तान साबित होंगे। उन्होंने सजा काट ली है और अब उनके ऊपर से लीडरशिप बैन को भी हटा देना चाहिए। 2018 मुकाबले में स्टीव स्मिथ कप्तान थे और डेविड वार्नर उप-कप्तान।

IPL में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर अपना पहला कप जीता था।

डेविड वार्नर के नंबरों की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 133 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5610 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने 91 टी-20 मुकाबलों में 2684 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 96 मुकाबलों में 46.53 के औसत से 7817 रन बनाए हैं।

close whatsapp