अब बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस आने का फैसला खुद ही लेना होगा: मैथ्यू मॉट
देखिए स्टोक्स अपने फैसले खुद ले सकते हैं और जो भी इंग्लिश क्रिकेट के लिए सही होगा वो वही फैसला लेंगे: मैथ्यू मॉट
अद्यतन - नवम्बर 15, 2022 2:43 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को यह ट्रॉफी जिताया। बता दें, बेन स्टोक्स ने इसी साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। वो इस समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। हालांकि टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट को उम्मीद है कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए यह शानदार ऑलराउंडर वनडे क्रिकेट में वापसी करेगा।
बता दें, ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट में संन्यास लेने के बाद भी शानदार वापसी की है और मैथ्यू मॉट को पूरी उम्मीद है कि बेन स्टोक्स भी ऐसा ही करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टोक्स टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है।
फाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद मैथ्यू मॉट ने कहा कि, ‘बेन स्टोक्स तीनों ही डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं। उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा है। हमारी टीम में सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर आपको पूरा भरोसा होता है कि यह आपको मैच जिता सकते हैं।
जब उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें वनडे से संन्यास लेना है तो मैंने यही कहा कि मैं आपके सभी फैसलों का सम्मान करता हूं लेकिन आपको अभी इस प्रारूप से संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि मैं यही कहूंगा कि अब उन्हें संन्यास से वापस आ जाना चाहिए।’
इंग्लिश क्रिकेट के लिए जो भी सही होगा वो वही करेंगे: मैथ्यू मॉट
हालांकि मैथ्यू मॉट का मानना है कि स्टोक्स को यह फैसला खुद ही लेना होगा और वो जो भी फैसला लेंगे टीम के हित में लेंगे। भले ही टी-20 प्रारूप में इंग्लैंड टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया हो लेकिन वनडे क्रिकेट में सबसे स्टोक्स ने संन्यास लिया है टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।
मैथ्यू मॉट ने आगे कहा कि, ‘देखिए स्टोक्स अपने फैसले खुद ले सकते हैं और जो भी इंग्लिश क्रिकेट के लिए सही होगा वो वही फैसला लेंगे। वनडे क्रिकेट में संन्यास लेने का फैसला उनका था। इंग्लिश क्रिकेट के वह बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है और यह बात वो भी जानते हैं।’