मोहम्मद कैफ को पूरी उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच जिताऊ पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद कैफ को पूरी उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच जिताऊ पारी

रोहित शर्मा ने अभी तक ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं: मोहम्मद कैफ

Mohd Kaif and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Mohd Kaif and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

तमाम क्रिकेट प्रशंसक 10 नवंबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, यह दोनों टीमें ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगी और जो टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलेगी।

दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए नेट सत्र में जमकर अभ्यास कर रही है। भारत की ओर से बात की जाए तो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं। केएल राहुल ने भी पिछले दो मैच में दो अर्धशतक जड़े हैं और उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलें। हालांकि इस समय टीम के लिए चिंता का विषय रोहित शर्मा का फॉर्म है। बता दें, अभी तक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में मात्र एक अर्धशतक जड़ा है। वो अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं।

हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को पूरा भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाएंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। उनके मुताबिक रोहित शर्मा बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने कहा कि, ‘रोहित शर्मा ने अभी तक ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है और मुझे कोई हैरानी नहीं होगी अगर वो सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाते हैं तो। वो टीम के लिए एक्स फैक्टर रहें है और जब भी टीम पर दबाव आया है उन्होंने मैच जिताऊ पारियां खेली है।’

आने वाले 2 मुकाबले रोहित शर्मा के लिए बहुत बड़े होने वाले हैं: मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम भी यही दुआ कर रही होगी कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेले। मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच उनके लिए एक कप्तान के रूप में काफी बड़ा रहने वाला है।

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, ‘ मैं रोहित शर्मा को बहुत अच्छा खिलाड़ी मानता हूं और अब समय आ गया है कि उन्हें अगले दो मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगला मैच रोहित शर्मा के लिए एक कप्तान के रूप में काफी बड़ा रहने वाला है। जबसे उन्होंने टी-20 में कप्तानी संभाली है तबसे उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम में एक गहरा प्रभाव डाला है।’