IND vs SL: ‘वो एक स्पेशल खिलाड़ी है’- सीरीज जीतने के बाद सिराज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं कप्तान रोहित
रोहित शर्मा ने ये माना है कि सिराज दिन प्रतिदिन अपनी गेंदबाजी में सुधार करते जा रहे हैं।
अद्यतन - जनवरी 16, 2023 11:58 पूर्वाह्न

इस नए साल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार अंदाज में हुई है। पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद, कल 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में हुए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से मात दी और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने (317) रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर शुभमन गिले की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, तो इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 73 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित ने अपने बयान में सिराज को एक खास खिलाड़ी बताया है।
रोहित ने सिराज की तारीफ में कह दी बड़ी बात
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद बड़ा बयान देते हुए रोहित शर्मा ने गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए कहा, यह हमारे लिए एक शानदार सीरीज रही है। काफी सारे पाॅजिटिव देखने को मिले। हमने अच्छी गेंदबाजी की, जरूरत पड़ने पर विकेट लिए और पूरी सीरीज में बल्लेबाजों का रन बनाना देखना अच्छा रहा।
रोहित ने आगे कहा, सिराज जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा था वो देखकर काफी अच्छा लग रहा था, वह मैच के दौरान स्लिप फील्डरों का हकदार था। यह देखकर अच्छा लगा और वह एक स्पेशल खिलाड़ी है, जो पिछले कुछ सालों में सामने आई है। वह भारतीय टीम में ताकत लाया है और यह वास्तव में इंडियन क्रिकेट के लिए अच्छा है।
बता दें कि मैच में मोहम्मद सिराज ने अपने वनडे करियर की शादार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 देकर चार विकेट निकाले। हालांकि भारतीय कप्तान और सिराज ने पांचवा विकेट लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।