गैरी कर्स्टन ने युवा भारतीय बल्लेबाज की जमकर की तारीफ, कहा- वह स्मार्ट है और अपनी कप्तानी का आनंद उठाएंगे

Shubman Gill ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में शतक लगाते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया

Advertisement

Gary Kirsten (Image Source: Twitter)

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में शतक लगाते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। इस बीच गुजरात टाइटंस (GT) के मेंटर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने नए फ्रेंचाइजी कप्तान गिल की सराहना की है और कहा कि वह खेल को आगे बढ़ाना और विकसित करना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान नियुक्त किया है, क्योंकि हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में ट्रेड कर लिए गए। गिल के लिए आईपीएल 2023 का सीजन शानदार रहा था, जहां 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल रहे।

मुझे उनके कप्तान बनने का इंतजार है- गैरी कर्स्टन

इस बीच पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने नए जीटी कप्तान की प्रशंसा की और कहा, गिल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले आईपीएल सीजन में 900 से अधिक रन, बहुत से लोग हैं जो यह नहीं कर सकते। वह जिस तरह से अपने खेल को आगे बढ़ाना और विकसित करना चाहते हैं, मुझे पसंद है। मैं उनके कप्तान बनने का इंतजार कर रहा हूं। वह स्मार्ट व्यक्ति हैं और अपनी कप्तानी का आनंद उठाएंगे।

हालांकि, टीम इंडिया को फिर से कोचिंग देने के सवाल पर उन्होंने एक बेतुका जवाब दिया। उन्होंने कहा मैं हर साल भारत आता हूं और मुझे यह पसंद है। मैं अपने आठवें आईपीएल सीजन के लिए जाने वाला हूं और मुझे गुजरात टाइटंस के साथ काम करने में मजा आता है।

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा, आशीष नेहरा (मुख्य कोच) एक क्लोज साथी हैं और हम एक साथ काम करने का आनंद लेते हैं। वहां विक्रम सोलंकी (क्रिकेट निदेशक) भी हैं। नेशनल टीम का कोच बनना बड़ा सम्मान होगा, लेकिन मैं इसके बारे में निश्चित नहीं हूं। लेकिन हां, मुझे हमेशा (आईपीएल के लिए) भारत वापस जाने में मजा आता है।

 

Advertisement