तिलक वर्मा की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं रवि शास्त्री, कहा- उन्हें टीम इंडिया में…..

रवि शास्त्री के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी तिलक वर्मा की परफॉरमेंस की तारीफ की है।

Advertisement

Ravi Shastri And Tilak Varma (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 17 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनके इस पारी के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ के पुल बांधे हैं।

Advertisement
Advertisement

भविष्य में वह टीम इंडिया के खिलाड़ी बनने जा रहे हैं- तिलक वर्मा 

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना चाहिए। दरअसल ESPNCricinfo पर बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, तिलक वर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। जैसा कि मैंने दूसरे या तीसरे मैच में कमेंट्री के दौरान कहा था कि, भविष्य में वह टीम इंडिया के खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। वह नेशनल टीम के दरवाजे पर दस्तक देंगे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उनके पास ऑलराउंडर वाली क्वालिटी है और जब वह बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो उनका दिमाग क्लियर रहता है। सबसे ज्यादा जो बात मुझे पसंद हैं वह है उनकी शुरुआती दस गेंदे। वह शॉट खेलता है और अपने स्ट्रेंथ को बैक करता है।

रवि शास्त्री ने कहा कि, उनके पास शॉट खेलने का खास ढंग और टेम्परामेंट है। वह पिछले साल बहुत अच्छे दिख रहे थे लेकिन इस साल वह काफी बेहतर दिख रहे हैं। आप भी उन खिलाड़ियों को देखते हैं जो सुधार करते हैं। बता दें इस साल तिलक वर्मा काफी अच्छे फॉर्म में हैं।

बता दें रवि शास्त्री के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी तिलक वर्मा की परफॉरमेंस की सराहना की है। जिसमे खुद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को लेकर कहा था कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्होंने तिलक वर्मा को टीम इंडिया में शामिल करने की तरह इशारा किया था।

Advertisement