गब्बर को भारत की T20I टीम में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं हरभजन सिंह

शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी T20I मैच साल 2021 में खेला था।

Advertisement

Shikhar Dhawan & Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को लगता है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की T20I टीम में वापसी करनी चाहिए। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धवन की निरंतरता की सराहना करते हुए कहा कि भारत को उन खिलाड़ियों को टीम में वापस लाना चाहिए जो रन बनाना जानते हैं।

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर का मानना है कि, भारतीय टीम की बल्लेबाजी इकाई में निरंतरता की कमी थी, जिसकी वजह से उन्हें मंगलवार को एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ अपने सुपर 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद अब टीम इंडिया एशिया कप से भी बाहर हो चुकी है।

शिखर धवन को भारत की T20I टीम में शामिल करना चाहते हैं हरभजन सिंह

आज तक के एक शो में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, “शिखर ने रन बनाए हैं और वह निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं और मौजूदा भारतीय टीम को उस निरंतरता की जरूरत है। आईपीएल में धवन हर साल अच्छे रन बनाते हैं। इसलिए, मेरी राय उन खिलाड़ियों को वापस लाने की जरुरत है जिन्होंने रन बनाए हैं और जो रन बनाना जानते हैं।”

गौरतलब है कि उन्होंने 2016 से अब तक हर आईपीएल सीजन में 450 से ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के इस सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए थे। धवन को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। वह आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए T20I मैच खेले थे। उन्होंने 68 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 11 अर्धशतक के साथ 1759 रन बनाए हैं।

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलार्फ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज के दौरान वह शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने पिछली छह पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं और उसको देखते हुए अब यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें भारत की T20I टीम में जगहं मिलनी चाहिए।

Advertisement