शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के वर्तमान और भविष्य दोनों हैं: आकाश चोपड़ा

पिछले कुछ महीनों में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

Advertisement

Aakash Chopra and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

हाल ही में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 63 गेंदों में 126 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेल सबको यह बता दिया है कि वो सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि टी-20 प्रारूप में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

पिछले कुछ महीनों में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 207 रन जड़े थे।

युवा बल्लेबाज के इसी प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा की मानें तो गिल भारतीय क्रिकेट के भविष्य ही नहीं बल्कि वर्तमान भी है। युवा बल्लेबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में छह मुकाबलों में 372 रन बनाए थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थे।

आकाश चोपड़ा ने गिल के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘हम कहते हैं कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं, लेकिन अब हमें यह कहना शुरू कर देना चाहिए कि वो भारतीय क्रिकेट के वर्तमान हैं। जब उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था तभी उनकी बल्लेबाजी को लेकर चीजें पता चल गई थी। उन्होंने अच्छा खेलना शुरू किया और लोगों ने यह भी कहना शुरू किया कि इस खिलाड़ी में कुछ तो बात है।

जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया तब मैं उनको लेकर 50-50 था। मैं बस यह सोच रहा था कि यह खिलाड़ी अपना डेब्यू मेलबर्न ग्राउंड में कर रहा हूं और यह कैसी बल्लेबाजी करेगा किसी को नहीं पता। लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुछ उतार-चढ़ाव रहे लेकिन उन्होंने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है।’

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘अगर हम पिछले 1 साल देखें तो IPL में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उनकी पिछले 3 महीनों की बल्लेबाजी की बात कुछ और ही है। उन्होंने लगातार शतक जड़े हैं और ये बता दिया है कि वो अब यही रहेंगे।’

Advertisement