भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स में हार्दिक पांड्या हैं: आकाश चोपड़ा

अगर हार्दिक पांड्या फिट रहते हैं तो उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं ले सकता: आकाश चोपड़ा

Advertisement

Hardik Pandya (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा चुकी लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था। हार्दिक पांड्या ने दोनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से भी नवाजा गया था।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की और कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड दौरे में कमाल का प्रदर्शन किया। एक बात तो साफ है की हार्दिक लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके पास कोई और खिलाड़ी भी आ पाएगा।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘अगर हार्दिक पांड्या फिट रहते हैं तो उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं ले सकता। आपको अलग-अलग फॉर्मेट में भारत में तमाम स्पिन ऑलराउंडर मिल सकते हैं लेकिन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिलना काफी मुश्किल है। जब हार्दिक पांड्या टीम से बाहर चल रहे थे तब भारत ने शिवम दुबे, विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर को मौका दिया था लेकिन कोई भी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जगह नहीं ले पाया।

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी में बदलाव देखा गया है

आकाश चोपड़ा का मानना है कि IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी करने के बाद हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी में काफी बदलाव देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि, ‘अब जब वह पूरी तरह फिट है और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो भारतीय टीम को उनकी जगह में किसी और खिलाड़ी के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उनकी बल्लेबाजी में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। IPL का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उनको यह जिम्मेदारी मिली और खेलने का मौका मिला।

पहले हार्दिक पांड्या से फिनिशर का रोल अदा करवाया जाता था लेकिन अब जब टीम को उनसे ज्यादा की उम्मीद है तो उन्होंने भी उस उम्मीद को कायम रखा है और अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। मुझे लगता है कि लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हार्दिक पांड्या ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। बिल्कुल नंबर 1 का।

Advertisement