सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पूल और कर दी इस पाकिस्तानी दिग्गज से तुलना - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पूल और कर दी इस पाकिस्तानी दिग्गज से तुलना

विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेल रहे हैं। भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में उन्होंने अपनी जगह बना ली हैं, जिसमे सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल है।

विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले 6वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस ऐतिहासिक मौके से पहले, पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है, और साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान की तुलना पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद से भी की है।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तुलना जावेद मियांदाद से की

सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा पोस्ट किए वीडियो में कहा टेस्ट क्रिकेट खेलना ही अपने आप में एक उपलब्धि है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद के साथ कोहली की तुलना करते हुए कहा ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज एक जैसे है, जो गेंदबाजों को परेशान करना पसंद करते है। उन्होंने कहा कोहली और मियांदाद दोनों उन दुर्लभ बल्लेबाजों की श्रेणी में आते है, जो गेंदबाजों को स्लेज करके उन्हें उकसाते है। उन्हें गेंदबाजों को उकसाने में मजा आता है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, “किसी भी तेज गेंदबाज को उकसाने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है। विराट कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जो गेंदबाजों को स्लेज करना पसंद करते हैं। वे अलग हैं और गेंदबाजों को परेशान करते हैं और उसमे उन्हें बहुत मजा आता है। इस मामले में विराट कोहली जावेद मियांदाद की तरह हैं। उनकी प्रगति अभूतपूर्व रही है, जिस निरंतरता के साथ उन्होंने 100वां टेस्ट खेला है और उसके बाद भी ऐसा ही होना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “कोहली चाहे फील्डिंग कर रहे हों या बल्लेबाजी कर रहे हों, फैंस उनका हौसला बढ़ाते है। फैंस यही करते है, खासकर जब वह घरेलू करते हो। हर कोई चाहता है वह अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाए। कोहली की एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मुझे याद है कि उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज में डेब्यू किया था, वहां उनमें आग देखी जा सकती थी।”

यहां देखे वीडियो –

close whatsapp