विराट कोहली के सपोर्ट में आए माइकल वॉन, कहा- जल्द ही वो खेलेंगे बड़ी पारी

भारतीय टीम चाहती है कि विराट कोहली जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापस आए: माइकल वॉन

Advertisement

Michael Vaughan and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने अपने फॉर्म में वापस आने की कुछ झलकियां दिखाई थी और बहुत ही जल्द वो बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, विराट कोहली का फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 2 मुकाबलों में मात्र 12 रन बनाए थे। विराट कोहली का फॉर्म पिछले काफी समय से खराब चल रहा है। भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं।

मुझे लगता है कि जल्द ही वो बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं: माइकल वॉन

विराट कोहली 12 जुलाई से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने क्रिकबज के एक शो में विराट कोहली को लेकर कहा कि, ‘यह सीरीज कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम चाहती है कि विराट कोहली जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापस आए। वो बड़ा स्कोर बनाए।

अभी कुछ साल पहले विराट कोहली को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता था खासकर जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही होती थी। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देखा कि उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। मुझे लगता है कि जल्द ही वो बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उम्मीद है अगली सीरीज में ही वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे।

इस बीच तीसरे टी-20 मैच के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली का साथ देते हुए कहा कि, हम खिलाड़ियों की गुणवत्ता देखकर उनका समर्थन करते हैं। अगर कोई पिछले एक दशक से अच्छा करता रहा है तो हम यह नहीं देख सकते कि पिछले कुछ सालों में क्या हुआ है? फॉर्म अप और डाउन होते रहते हैं, लेकिन खिलाड़ी की गुणवत्ता वही रहती है।

Advertisement