दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद भुवी की आलोचना कर रहे हैं आशीष नेहरा

भुवनेश्वर कुमार को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा: आशीष नेहरा

Advertisement

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 6.07 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें, इस सीरीज में उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी और शानदार प्रदर्शन के लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि आशीष नेहरा का मानना है कि अगर भुवनेश्वर कुमार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनानी है तो उन्हें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा । नेहरा के मुताबिक दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच सेलेक्शन के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

क्रिकबज से बातचीत करते हुए नेहरा ने कहा कि, ‘भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। उनकी गेंद काफी स्विंग हो रही थी। हालांकि अभी ज्यादा जरूरी यह है कि उनको अपनी फिटनेस में ध्यान देना होगा। इस समय भारतीय टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो उनसे काफी युवा हैं और फिटनेस के मामले में भी उनसे ज्यादा फुर्तीलें हैं।

लिमिटेड ओवर्स में उनकी जगह अभी पक्की नहीं है। वर्ल्ड कप टीम में अगर उन्हें शामिल होना है तो उन्हें अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी। सिर्फ चार ही तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे और पांचवे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या एक विकल्प हो सकते हैं। तो भुवनेश्वर के लिए काफी चुनौती रहने वाली है।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भुवनेश्वर कुमार का विश्वास वापस आया है: आशीष नेहरा

आशीष नेहरा को लगता है कि भुवनेश्वर का IPL प्रदर्शन काफी सराहनीय था और उनका फॉर्म वापस आ गया है। उनकी माने तो, भुवनेश्वर कुमार का विश्वास दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापस आ गया है। इस IPL सीजन में उन्होंने पिछले दो सीजनों से बेहतर गेंदबाजी की थी। उनके पास काफी वेरिएशंस है। उनकी धीमी गेंद काफी किफायती होती है और यॉर्कर भी काफी अच्छी तरह से फेंक रहे हैं।

बता दें, भारत के आयरलैंड दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान घोषित किया गया है। इस दौरे में दो टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं जो 26 जून और 28 जून को खेला जाएगा।

Advertisement