चौथे टेस्ट में पैट कमिंस की होगी वापसी या स्टीव स्मिथ ही करेंगे टीम की कप्तानी? एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया बड़ा खुलासा

भारत इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से आगे है।

Advertisement

Pat Cummins and Andrew Mcdonald (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया है कि कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएंगे। एंड्रयू मैकडोनाल्ड की मानें तो पैट कमिंस लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं जो इस समय भारत में है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, दूसरे टेस्ट मुकाबले के खत्म होने के बाद पैट कमिंस अपने घर वापस लौट गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी और तेज गेंदबाज की जगह स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट को 9 विकेट से अपने नाम किया।

4 मार्च को रिपोर्टरों से बात करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि वो कुछ ही दिनों में इस बात कमिंस की वापसी को लेकर अपनी बात सबके सामने रखेंगे।

पर्थ नाउ के मुताबिक एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘पैट कमिंस और खिलाड़ियों के बीच बातचीत लगातार चल रही है। तेज गेंदबाज के परिवार में चीजें सही नहीं चल रही है लेकिन उसके बावजूद वो टीम के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। वो और उनका परिवार इस समय काफी मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहा है। चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए वो भी काफी उत्साहित है लेकिन इस समय हम उन्हें पूरी तरह से आराम देना चाहते हैं।’

अहमदाबाद की पिच का हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

चौथे टेस्ट को लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘हमें नहीं पता कि अहमदाबाद में हमें कैसी पिच मिलेगी। यह हमारे बस में नहीं है। लेकिन हम भारत के ऊपर दबाव जरूर डालना चाहेंगे। दिल्ली में भी हमने उनके पर दबाव डालने की कोशिश की थी लेकिन भारत के खिलाफ भारत में आपको पूरी मेहनत के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। इंदौर में हम लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 9 विकेट से मुकाबला जीता। सभी खिलाड़ियों ने अपना शत-प्रतिशत दिया और अब हम अगली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

बता दें, भारत इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से आगे है। मेजबान ने पहला टेस्ट नागपुर में एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को उन्होंने 6 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट 9 विकेट से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।

Advertisement