रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करते समय फूल जाते हैं शादाब खान के हाथ पांव, खुद किया खुलासा

वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान।

Advertisement

Rohit Sharma & Shadab Khan (Photo Source: Twitter)

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कुछ बेहतरीन सितारों से भरी हुई है। विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया का हिस्सा हैं और अब आगामी वनडे विश्व कप 2023 में ये सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि, पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद वर्ल्ड कप के लिए भारत आई है। इसी बीच पाक टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने भारतीय टीम के पास मौजूद स्टार पावर को लेकर बड़ा बयान दिया है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इस दौरान रोहित शर्मा को लेकर भी बात की।

रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए शादाब खान ने दिया बड़ा बयान

शादाब ने कहा कि वह रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और इस दौरान उन्होंने रोहित को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि रोहित को गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है।शादाब खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे रोहित शर्मा वकई में बहुत ज्यादा पसंद हैं। एक बार जो वो सेट हो जाते हैं तो फिर उनके खिलाफ गेंदबाज बहुत ही मुश्किल होती है।

वो बल्लेबाजी के दौरान बेहद ही खतरनाक हो जाते हैं। गेंदबाजों की बात करें तो मुझे कुलदीप यादव बहुत ही ज्यादा पसंद हैं क्योंकि मैं भी एक लेग स्पिनर हूं। इस तरह की परिस्थिति में जहां सतह सपाट हो गेदंबाजी बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाती है।”

इसके अलावा, शादाब खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच के लिए हैदराबाद पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम के स्वागत के बारे में भी बात की। शादाब खान ने शानदार आतिथ्य और स्वादिष्ट भोजन के बारे में बताया। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को पहले वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार मिली। पाकिस्तान अब अपना अगला वार्म अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

यह भी पढ़ें: रुतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, कहा – एशियन गेम्स धोनी को नहीं करेंगे फॉलो

Advertisement