रोहित शर्मा हैं अगले एमएस धोनी, भारतीय कप्तान की तारीफ में ये क्या बोल गए सुरेश रैना

रैना ने कहा, वह धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दे रहे हैं

Advertisement

Rohit Sharma and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। आपको बता दें कि सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम बेन स्टोक्स एंड कंपनी को हराने में कामयाब हुई है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की है और उनकी तुलना महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की। रैना ने भारतीय कप्तान को अगला एमएस धोनी बताया। रैना ने कहा कि वह युवाओं को काफी मौके दे रहे हैं और सही दिशा में काम कर रहे हैं।

वह धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दे रहे हैं- सुरेश रैना

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, वह अगले एमएस धोनी हैं। उन्होंने अच्छा काम किया है। वह धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दे रहे हैं। मैंने एमएस धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला। सौरव गांगुली ने अपनी टीम को काफी सपोर्ट किया। फिर धोनी आए और आगे बढ़कर लीड किया। रोहित शर्मा सही दिशा में जा रहे हैं। वह एक शानदार कप्तान हैं।

रैना ने आगे कहा कि, जिस तरह से वह खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं वह कुछ ऐसा है जो मैंने पिछले कुछ वर्षों में कभी नहीं देखा है। पिछले कुछ सालों में जब भी तेज गेंदबाज आए, हमने इंजरी देखी। लेकिन रोहित इसे अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं। पहले हमारे पास एक तेज गेंदबाज और 3-4 स्पिनर हुआ करते थे। लेकिन अब वह दो तेज गेंदबाज के साथ आ रहे हैं। वह सिराज और बुमराह को लेकर आए। फिर बुमराह को रेस्ट दिया और वर्कलोड को अच्छी तरह से मैनेज किया। फिर आकाश दीप को डेब्यू का मौका दिया।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बिना ही खेल रही है। वहीं पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा घायल हो गए थे, जिसमें भारत को 28 रनों से हार मिली थी।

 

Advertisement