साइमन डाउल और इयान बिशप ने बाबर आजम की तारीफों में पढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

साइमन डाउल और इयान बिशप ने बाबर आजम की तारीफों में पढ़े कसीदे

साइमन डाउल ने बताया फैब-फोर में कौन हैं सबसे बेस्ट!

Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डाउल का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह शीर्ष क्रम में एक अविश्वसनीय बल्लेबाज है। वहीं इयान बिशप ने बाबर आजम को महान खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा।

साइमन डाउल ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री करते हुए कहा: “मुझे नहीं लगता कि बहुत सारे लोग इस बात का कटाक्ष करेंगे कि बाबर आजम इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। मेरे हिसाब से बाबर इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जहां तक शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का सवाल है, तो पाकिस्तानी कप्तान निश्चित रूप से अविश्वसनीय खिलाडी है।

जो रूट फैब-फोर में हैं सबसे बेस्ट: साइमन डाउल

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा: “जो रूट भी इस समय दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन जब बात बिग-4 (स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट और विराट कोहली) की आती है, तो वह इस समय सबसे बेहतर और बड़े खिलाड़ी है।”

इस बीच, वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान कमेंटेटर इयान बिशप ने क्रिकविक के हवाले से कहा: “मुझे लगता है कि बाबर आजम क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ियों की सूचि में शामिल होने की राह पर निकल पड़े हैं। जब मैं ‘ऑन द रोड टू…’कहता हूं, तो इसका मतलब है कि मैं स्पष्ट होना चाहता हूं, वह कम से कम सीमित ओवरों के क्रिकेट में उत्कृष्ट है।

मैं महान शब्द का प्रयोग बहुत आसानी से नहीं करता। आप किसी खिलाड़ी को महान तभी कह सकते हैं जब आपने उसके आंकड़े देखे हो, उसका प्रदर्शन देखा हो। बाबर का वनडे क्रिकेट में औसत 60 के करीब पहुंच गया है, उन्होंने इस प्रारूप में अपने पड़ोसी देश के महान बल्लेबाज विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है।”

close whatsapp