कप्तान के रूप में ऋषभ पंत अभी सीखने के दौर में हैं और सभी से गलतियां होती हैं - पीयूष चावला - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान के रूप में ऋषभ पंत अभी सीखने के दौर में हैं और सभी से गलतियां होती हैं – पीयूष चावला

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य है और समय के अनुसार सब कुछ सीख जाएंगे: पीयूष चावला

Rishabh Pant. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rishabh Pant. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत का समर्थन किया है और कहा है कि वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और कप्तान के तौर में अभी भी काफी कुछ सीख रहे हैं। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स टीम का नेतृत्व कर रहे पंत के कई फैसलों को लेकर सवाल उठते साफतौर पर देखने को मिले हैं।

अपने आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से था। इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज टिम डेविड अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन पंत ने डीआरएस का उपयोग नहीं किया । इसके बाद डेविड ने तूफानी पारी खेलकर मुंबई को 5 विकेट से जीत दिलाई।

दरअसल मुंबई को जीत के लिए 33 गेंदों में 65 रन की दरकार थी। डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट गिरने के बाद टिम डेविड क्रीज पर आए थे। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डेविड ने शॉट मारा और गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई जिसे पंत ने पकड़ लिया। सभी ने अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया।

पंत अभी युवा खिलाड़ी है और कप्तान के रूप में काफी कुछ सीख रहे हैं: पीयूष चावला

इसके बाद पंत और ठाकुर के बीच में डीआरएस को लेकर बात चली लेकिन उनको लगा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया। बाद में रिप्ले में देखा गया कि गेंद साफ साफ बल्ले से लगकर पंत के दस्तानों में गई है। इसके बाद टिम डेविड ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाए और ना ही सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि दिल्ली का प्लेऑफ खेलने का सपना भी चकनाचूर कर दिया।

हालांकि इसके बाद चावला ने पंत का समर्थन किया है। उन्होंने ESPN क्रिकइंफो के एक इंटरव्यू में कहा कि, पंत अभी युवा खिलाड़ी हैं और कप्तान के रूप में काफी कुछ सीख रहे हैं। गलतियां सबसे होती है। सिर्फ ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि कई कप्तान गलतियां करते हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य हैं और समय के अनुसार सब कुछ सीख जाएंगे।

कप्तानी का दबाव पंत की बल्लेबाजी में देखने को नहीं मिला है: पीयूष चावला

पंत ने IPL 2022 सीजन में 150 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए। हालांकि उन्होंने इस संस्करण में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। ऐसा पिछले 7 संस्करणों में पहली बार हुआ है। पंत को क्रीज पर ज्यादा समय ना खेलने की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी है लेकिन पीयूष चावला का मानना है कि उन्हें अगले सीजन भी दिल्ली का नेतृत्व करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, ऋषभ पंत के ऊपर कप्तानी का दबाव जरूर रहा है लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी में कोई फरक नहीं आया है। अगर गेंद मारने वाली है तो वो उस गेंद को जरूर बाउंड्री के पार भेजेंगे। मुझे नहीं लगता कि वो इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म थे।

उन्होंने हर मुकाबले में तेजी से रन बनाए हैं। हां इस सीजन में वो अपनी पारी को बड़ा बनाने में नाकाम रहे लेकिन उनकी इन्ही छोटी पारियों की बदौलत दिल्ली ने कई मुकाबले जीते हैं। मैं चाहता हूं कि वो अगले सीजन भी दिल्ली टीम का नेतृत्व करें।

close whatsapp