‘उसने अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ Knuckle ball फेंकी है’- इशांत शर्मा के फैन बन गए हैं SRH के कोच डेल स्टेन

इशांत शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए।

Advertisement

Ishant Sharma Dale Steyn (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 5 रनों से मात दी। गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। इशांत शर्मा ने 12 रनों का बचाव करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की तीसरी जीत दिलाई।

Advertisement
Advertisement

इशांत शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। इसी बीच इशांत शर्मा के शानदार प्रदर्शन पर पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया हैं।

विजय शंकर को आउट करने के लिए इशांत शर्मा ने डाली थी ऐसी गेंद

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली थी। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। रिद्धिमान साहा (शून्य) पर आउट हो गए थे। वहीं शुभमन गिल (6 रन) और विजय शंकर भी मात्र (6 रन) पर पवेलियन लौट गए थे।

विजय शंकर पारी के पांचवे ओवर में इशांत शर्मा के हाथों एक नकल गेंद पर आउट हुए। विजय शंकर इशांत शर्मा की गेंद को खेल पाने में पूरी तरह असमर्थ रहे। जिसके बाद गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लगी।

यहां देखें इशांत शर्मा द्वारा डाले गए नकल बॉल का वो वीडियो-

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन इशांत शर्मा की नकल बॉल की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के जीत के बाद डेल स्टेन ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘ओके इशांत ने विकेट लेने वाली अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ नकल बॉल फेंकी है। मैंने इससे बेहतरीन नकल गेंद नहीं देखी है।’

यहां देखें डेल स्टेन का वो ट्वीट-

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े थे। जिसके चलते गुजरात टाइटंस जीत के बेहद करीब थी। लेकिन इशांत शर्मा ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया को 20 रनों पर पवेलियन भेज दिया।

इशांत शर्मा के शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी है। दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में तीन जीत और 6 अंको के साथ दसवें स्थान पर है।

Advertisement