LSG टीम का यह सितारा नहीं बनना चाहता था गेंदबाज जानिए ऐसा क्या हुआ कि अब गेंद से ही दिखा रहा कमाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

LSG टीम का यह सितारा नहीं बनना चाहता था गेंदबाज जानिए ऐसा क्या हुआ कि अब गेंद से ही दिखा रहा कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

Mohsin Khan of Lucknow Super Giants in action during IPL 2022.
Mohsin Khan of Lucknow Super Giants in action during IPL 2022.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गेंद से मैच विनिंग परफॉर्मेंस कर सभी लोगों को उनका फैन बना दिया है। बता दें 1 मई को हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में मोहसिन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर का विकेट अपने नाम किया।

मोहसिन के इस प्रदर्शन से LSG ने DC को 6 रन से मात दी। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, 3 साल पहले जब मोहसिन खान मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे तब वह प्लेइंग XI में ना शामिल होने की वजह से काफी दुखी हो गए थे। हालांकि, बदरुद्दीन ने मोहसिन से कहा था कि, वह अपनी गेंदबाजी को लेकर जहीर खान और लसिथ मलिंगा से बातचीत करें और उनसे टिप्स ले।

कोच ने बताया मोहसिन बनना चाहते थे बल्लेबाज।

मोहसिन के कोच बदरुद्दीन ने बताया की मोहसिन कभी गेंदबाज नहीं बनना चाहते थे। हालांकि, उनकी कद काठी को देखकर कोच ने उनको गेंदबाजी करने की राय दी।

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक बदरुद्दीन ने कहा कि, वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं। जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने उनसे कहा कि, अगर आपको ऊंचाई तक पहुंचना है तो आपको गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने मोहसिन से बोला कि, बेटिंग साइड में करते रहो लेकिन इसमें थोड़ा बहुत समय लगेगा। वो कभी सीरियस रहा ही नहीं।

वह उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट भी खेला जिसमें उन्होंने 3 मुकाबलों में 27 विकेट भी लिए लेकिन तब तक उनको टेनिस बॉल क्रिकेट से लगाव हो गया था।

बता दें, बदरुद्दीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि, मोहम्मद शमी की माने तो मोहसिन उनसे भी अच्छा गेंदबाज है और अगर वह अपनी गेंदबाजी में और मेहनत करते हैं तो वह बहुत ऊपर तक जाएंगे। मैंने मोहसिन को लॉकडाउन में बुलाया और कहा जितना शमी का दिमाग पढ़ सकता है पढ़ लो और उसके बाद से चीजें काफी बदल गई।

close whatsapp