पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान की जमकर तारीफ की - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान की जमकर तारीफ की

डीन एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 2012 में किया था और तबसे उन्होंने 79 मुकाबलों में 38.55 के औसत से 4,935 रन बनाए हैं।

dean elgar and shane watson (source-twitter)
dean elgar and shane watson (source-twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर, जो टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन के आंकड़े को जल्द छूने वाले हैं, उनकी प्रशंसा की है। वॉटसन ने कहा कि, ओपनिंग बल्लेबाज को इतने रन जुटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में।

बता दें, एल्गर टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरा करने से मात्र 65 रन दूर हैं और वो यही उम्मीद कर रहे होंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में वो यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करें। हालांकि एल्गर इस तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। डीन एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 2012 में किया था और तबसे उन्होंने 79 मुकाबलों में 38.55 के औसत से 4,935 रन बनाए हैं। इसमें 13 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल है।

शेन वॉटसन ने द ICC रिव्यू शो में कहा कि, ‘यह शानदार प्रयास है। एक सलामी बल्लेबाज के लिए 5000 रन बनाना सच में कमाल की बात है। वो एक कमाल के, महनती, बेहतरीन, अपने खेल को अंदर और बाहर से जानने वाले शानदार खिलाड़ी हैं, और अब वो 5000 रन पूरे करने जा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे तमाम बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं किया है। मुझे काफी खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर इस उपलब्धि को हासिल करने जा रहे हैं।

वो अभी भी 4 से 5 साल और खेल सकते हैं: शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने आगे कहा कि, ‘वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं इसलिए उन्हें आराम करने का समय मिल जाता है जो काफी अच्छी बात हैं। मुझे लगता है कि वो अभी भी 4 से 5 साल और खेल सकते हैं। उनका प्रदर्शन अभी भी काफी सराहनीय है और उनकी कप्तानी भी काफी बेहतरीन है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीरीज में ही डीन एल्गर इस रिकॉर्ड को हासिल करें। बता दें, द ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में डीन एल्गर पहली पारी में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

close whatsapp