आशीष नेहरा को भारत का T20I कोच बनाने की मांग करते हुए राहुल द्रविड़ के लिए कटु शब्द कह गए हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए स्प्लिट कोचिंग के विकल्प का समर्थन किया।

Advertisement

Rahul Dravid, Harbhajan Singh and Ashish Nehra (Image Source: BCCI/Instagram/Twitter)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की विफलता ने राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, जहां कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्व कप्तान को कम से कम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका से हटा कर किसी नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।

Advertisement
Advertisement

अब इस लिस्ट में भारत के पूर्व स्पिनर और क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं। हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा को भारत के T20I कोचिंग सेटअप का हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि वह वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से कहीं बेहतर खेल के सबसे छोटे प्रारूप को जानते हैं।

द्रविड़ से कहीं बेहतर T20I क्रिकेट को जानते हैं नेहरा: हरभजन सिंह

हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा द्रविड़ को T20I टीम के कोच की भूमिका से हटाए बिना भी नेहरा को टीम में लेकर आया जा सकता है। आपको बता दें, आशीष नेहरा ने साल 2017 में क्रिकेट से संन्यास लिया था और इस साल बतौर मुख्य कोच गुजरात टाइटन्स को उनके पहले ही आईपीएल सीजन में खिताब जीतने में मदद की थी।

हरभजन सिंह ने अबू धाबी में पीटीआई के हवाले से कहा: “मुझे लगता है भारत के पास T20I क्रिकेट में आशीष नेहरा जैसा कोच होना चाहिए, जिसने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है। मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि नेहरा इस प्रारूप को द्रविड़ से कहीं बेहतर जानते और समझते हैं। मैंने द्रविड़ के साथ काफी सालों तक क्रिकेट खेला है; उनके पास विशाल ज्ञान है, लेकिन यह खेल का एक पेचीदा और मुश्किल प्रारूप है।

मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति ने हाल ही में क्रिकेट खेला हैं, वह T20I टीम की कोचिंग के लिए बेहतर विकल्प है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल द्रविड़ को T20I से हटा दें; आशीष और राहुल मिलकर इस टीम को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता स्प्लिट कोचिंग का विकल्प गलत है, बल्कि इससे तो राहुल के लिए भी आसानी हो जाएगी, जो न्यूजीलैंड दौरे की तरह ब्रेक ले सकते हैं, और उनकी अनुपस्थिति में नेहरा टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।”

Advertisement