युवराज सिंह ने शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर दी बधाई; अभिषेक शर्मा ने भी दिया खास संदेश

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 विजेता भारतीय टीम के हिस्सा थे।

Advertisement

Yuvraj Singh and Shubman Gill. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर बधाई दी। आपको बता दें, शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 200 से अधिक रन बनाए, जबकि अंतिम वनडे में वह केवल दो रनों से शतक से चूक गए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Advertisement
Advertisement

भारत के वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह ने 29 जुलाई को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और शुभमन गिल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और साथ ही उनके अंडर-19 के साथी और अच्छे मित्र अभिषेक शर्मा को भी उनके प्रदर्शन पर उनकी राय पूछी।

युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर दी बधाई

यह वीडियो जीम सेशन के दौरान का है, जहां युवराज सिंह अपनी फिटनेस को मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अभिषेक शर्मा जीम में घूमते हुए तय करने की कोशिश कर रहे है कि उन्हें क्या करना है।

अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और यह भी खुलासा किया कि मैच से पहले उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज के साथ बातचीत की थी। आपको बता दें, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने साल 2018 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।

ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा: “शुभमन गिल आपको मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड के लिए बधाई। आपके अच्छे दोस्त सर अभिषेक शर्मा आपके प्रदर्शन पर कुछ कहना चाहते हैं।” जिसके बाद युवा बल्लेबाज ने कहा “मुझे बहुत अच्छा लगा, मैच से पहले मेरी उससे बात हुई थी, वह कह रहा था कि अगर मैं पहला वनडे शतक बना पाया तो अच्छा रहेगा, उसकी मेहनत रंग ला रही है। अच्छा हुआ मुझसे पीटने से पहले ही उसने रन बनाए। मेरी तरफ से शुभमन गिल को बधाई, और उम्मीद करता हूं कि ऐसे कई प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते।”

यहां देखिए वीडियो –

Advertisement