टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम की आलोचना करने में बिजी हैं शाहिद अफरीदी

'बाबर आजम को अच्छी मानसिकता के साथ खेलने उतरना चाहिए और उनको बड़ा स्कोर बनाने को देखना चाहिए': शाहिद अफरीदी

Advertisement

Shahid Afridi and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम की खेल रणनीति की आलोचना की है। उनका मानना है कि बाबर आजम को अपनी खेल रणनीति को बदलना बेहद जरूरी है। पूर्व कप्तान का मानना है कि बाबर को विपक्षी टीम के खिलाफ लक्ष्य निर्धारित करते समय शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय मेजबान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। आज यानी 13 अक्टूबर को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला और उसमें जीत भी दर्ज की। हालांकि इस मैच से पहले बाबर आजम ने बड़ी टिप्पणी की थी जिसको लेकर अफरीदी ने अपना पक्ष सामने रखा। मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान ने कहा था कि वो बांग्लादेश को 160 रन के लक्ष्य को देने का विचार कर रहे हैं। इसी टिप्पणी के बाद अफरीदी ने अपना बयान सबके सामने रखा।

अफरीदी ने कहा कि, ‘बाबर आजम को अच्छी मानसिकता के साथ खेलने उतरना चाहिए और उनको बड़ा स्कोर बनाने को देखना चाहिए। अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ 160 रन के लक्ष्य को निर्धारित करने का सोच रहे हैं तो बड़ी टीमों के खिलाफ वो किस योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे।’

मोहम्मद रिजवान को शाहिद अफरीदी ने दी यह सलाह

इसी के साथ शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को भी कहा है कि उन्हें दूसरों की सुनने की कोई जरूरत नहीं है और जिस तरह वह खेल रहे हैं वो काफी सराहनीय है। बता दें, ICC पुरुष टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान पहले स्थान पर मौजूद है। तमाम लोगों ने पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनकी आलोचना की है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आज के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 174 रन की दरकार थी जिसको टीम ने 1 गेंद रहते 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, वहीं कप्तान बाबर आजम ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

अफरीदी ने रिजवान के लिए कहा कि, ‘सही बात यही है कि अच्छी शुरुआत करना बेहद जरूरी है और बाबर आजम और रिजवान टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने होंगे। रिजवान को किसी की भी सुनने की कोई जरूरत नहीं है।’ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

Advertisement