आप उल्टे-सीधे शॉट नहीं खेल सकते: शुभमन गिल के विकेट पर रवि शास्त्री ने निकाली भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप उल्टे-सीधे शॉट नहीं खेल सकते: शुभमन गिल के विकेट पर रवि शास्त्री ने निकाली भड़ास

शुभमन गिल ने चार चौकों की मदद से महज 23 गेंदों में 17 रन बनाकर तूफानी शुरुआत की थी।

Shubman Gill’s dismissal (Photo Source: Twitter/England Cricket)
Shubman Gill’s dismissal (Photo Source: Twitter/England Cricket)

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय एजबेस्टन में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिस तरह अपना विकेट गवांया उस पर अपनी निराशा व्यक्त की है।

शुभमन गिल ने चार चौकों की मदद से महज 23 गेंदों में 17 रन बनाकर तूफानी शुरुआत की थी। युवा सलामी बल्लेबाज तेजी से बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वहीं इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उनकी लगाम कस ली। जेम्स एंडरसन ने चौथे स्टंप लाइन पर गेंद डाली और शुभमन गिल ने अनावश्यक रूप से इस पर प्रहार कर अपना विकेट गवां बैठे, क्योंकि गेंद बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर तैनात जैक क्रॉली के हाथ में जा गिरी। इस तरह इंग्लैंड को सातवें ओवर में अपना पहला विकेट मिला।

शुभमन गिल के विकेट पर रवि शास्त्री ने जताई निराशा

रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा: “शुभमन गिल ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। वह एक क्लास एक्ट है। मुझे लगता है कि प्रतिभावान युवा बल्लेबाज को अपने खेल में अनुशासन लाने की जरूरत है। आप बल्ले के साथ कुछ भी नहीं कर सकते, आपको अपने शॉट्स के साथ निपुण होना होगा वरना आपको इससे हमेशा निराशा ही मिलेगी। हां, मैं मानता हूं कि एजबेस्टन एक बाउंड्री-स्कोरिंग मैदान है, लेकिन आपको अपने विकेट की कीमत समझने की जरूरत है।

आप शुरुआत में रनों के लिए हड़बड़ी और लापरवाही नहीं कर सकते, आपको सेट होते तक क्रीज पर टिके रहना होगा, जिसके बाद रनों का आना निश्चित है। हां, शुभमन गिल जिस तरह से आउट हुआ, वह इससे बेहद निराश होगा, क्योंकि जब वह क्रीज पर सेट होता है, तो वह रन बनाता ही है। यहां मुझे उनके इंटेंट में कमी नजर आई। यह ऑफ स्टंप के बाहर सिर्फ एक संभावित प्रहार था। उन्होंने बिना सोचे समझे कोई भी शॉट खेला और इसकी कीमत भी चुकाई।

इससे उन्हें काफी निराशा हुई होगी क्योंकि उन्होंने थोड़ी सी मेहनत की थी। एजबेस्टन में आप अधिक से अधिक चौके लगा सकते है, लेकिन आपका सही शॉट चयन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। मेरी उनको सलाह है कि आप बस क्रीज पर टिके रहें, रन मिलेंगे। आपके शॉट्स ही आपका विकेट और आपके लिए रन तय करेंगे।”

 

close whatsapp