हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत में एक दूसरे का भरपूर साथ निभाया और भारत को मुकाबला जिताकर दिया: ब्रैड हॉग
हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में 24 रन देकर चार विकेट झटके और उसके बाद बल्लेबाजी से 71 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली
अद्यतन - Jul 19, 2022 6:49 pm

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा चुके तीसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।
बता दें, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए थे। जवाब में 260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक समय 72 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इंग्लैंड का दबाव पूरी तरह से भारत के ऊपर था। ऐसे समय में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘जिंदगी में सही साझेदारी करना किसी भी सफलता के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने काफी बेहतरीन साझेदारी निभाई और भारत को मुकाबले में वापस लाए। पंत को जितना हम जानते है उससे काफी आराम से वो खेल रहे थे और आखिर तक उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
एक समय जब पांड्या के साथ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनका स्ट्राइक रेट से 67 का था। लेकिन अच्छी बात यह रही कि वह अपने पास ज्यादा देर तक स्ट्राइक नहीं रखी। दोनों लोग एक दूसरे को सही समय पर स्ट्राइक पर लाते रहे। जब हार्दिक पांड्या आउट हुए तो उनका स्ट्राइक रेट 129 का था। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के ऊपर को कड़ा प्रहार किया और आखिर में जडेजा ने और ऋषभ पंत ने मुकाबले को भारत के नाम किया।
हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच थे: ब्रैड हॉग
मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में 24 रन देकर चार विकेट झटके और उसके बाद बल्लेबाजी से 71 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।
ब्रैड हॉग के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या ने शुरुआत में जेसन रॉय और बेन स्टोक्स का विकेट लिया और उसके बाद लियम लिविंगस्टोन और जोस बटलर की साझेदारी तोड़ी। इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डाल पाए और लगातार अपना विकेट गंवाते रहे। मेरे लिए हार्दिक पंड्या ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।