जब रवि शास्त्री ने हारिस राउफ को भारतीय कैंप में नेट गेंदबाज के रूप में न्योता दिया था

हारिस राउफ ने अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दर्ज करवाई है।

Advertisement

Haris Rauf and Ravi Shastri (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस राउफ ने पिछले 12 महीनों में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई है। बता दें, वो इस समय टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टी-20 में उनका और शाहीन अफरीदी का कोई तोड़ नहीं है। राउफ ने अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दर्ज करवाई है। हाल ही में उन्होंने उस समय को याद किया जब 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवि शास्त्री ने उन्हें भारतीय टीम के नेट गेंदबाज के लिए बुलाया था।

Advertisement
Advertisement

बता दें, बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (MS) के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी करने के बाद राउफ ने अपनी एक नई पहचान बनाई और इसी वजह से रवि शास्त्री ने उनको भारतीय टीम के नेट गेंदबाज के रूप में न्योता दिया। भारतीय कैंप में उन्होंने उस समय केएल राहुल और विराट कोहली के सामने शानदार गेंदबाजी की।

क्रिकविक के नए इंटरव्यू में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि कैसे भारत के पूर्व कोच ने उन्हें उनकी सफलता के बारे में कई बातें बताई। यही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि विराट कोहली ने भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की।

जब रवि शास्त्री ने राउफ से कहा था कि जब भी आपको देखता हूं मुझे काफी खुशी होती है

हारिस राउफ ने क्रिकविक से कहा कि, ‘अक्सर रवि शास्त्री से मुलाकात होती है, वो कहते हैं यार एक नेट गेंदबाज जैसे तुम हमारे पास आए थे और जिस तरह तुम दुनिया में गेंदबाजी कर रहे हो तुम्हारा एक नाम है। जब हम तुमको देखते हैं तो हमें काफी खुशी मिलती है। तो उन्हें सारा पता है जैसे विराट कोहली भी काफी तारीफ करते हैं कि एक टाइम तुम नेट गेंदबाज भी थे।’

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे और अभी भी वो इस चोट से उबर रहे हैं। इसी वजह से हारिस राउफ को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दल में शामिल किया गया था। उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। लिमिटेड ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब राउफ टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे।

Advertisement