मार्क वॉ और एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टिम डेविड को जरूर ऑस्ट्रेलियाई एकादश में शामिल किया जाना चाहिए

टिम डेविड ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन किया।

Advertisement

Tim David (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए घोषित हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम में टिम डेविड को शामिल करने के फैसले को पूरी तरह से सही बताया है। जिसमें उनके अनुसार टिम को अंतिम एकादश में भी शामिल किया जाना चाहिए लेकिन किस खिलाड़ी की जगह पर अभी तक उसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

Advertisement
Advertisement

लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिंगापुर में जन्में टिम डेविड को आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया। जिसमें उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हाल में खत्म हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में किया था और अब वह टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

एडम गिलक्रिस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने भी टिम डेविड के किसी भी कीमत पर ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है। लेकिन साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले मार्क वॉ ने यह नहीं बताया कि आखिर टिम को किस खिलाड़ी की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

यह एक ऐसी भूमिका है जिसको ऑस्ट्रेलिया ने पहले कभी नहीं आजमाया – एडम गिलक्रिस्ट

ICC में छपे एडम गिलक्रिस्ट के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए। उसकी ताकत और वह जिस तरह से खेल को लेकर जाता है यह हम सभी ने पिछले 18 महीनों में देखा है और विपक्षी टीम भी उनको लेकर परेशान रह सकती हैं। यह एक ऐसी भूमिका है जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले कभी नहीं आजमाया है जहां एक खिलाड़ी सिर्फ 15 से 20 गेंदों में मैच को पूरी तरह से बदलकर रख सकता है।

वहीं मार्क ने कहा कि, मैं टिम को इस स्थिति में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहूंगा। हालांकि यह फॉर्म के अनुसार बदलता रहेगा लेकिन अभी वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में जब एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 ओवर तक 84 रन पर अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी, तो उसके बात टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि भारतीय टीम ने यह मुकाबला बाद में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

Advertisement