अगर इंग्लैंड टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपस्थित नहीं होते हैं तो भारतीय मैनेजमेंट विराट कोहली को कप्तान ना नियुक्त करे: मिस्बाह-उल-हक - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर इंग्लैंड टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपस्थित नहीं होते हैं तो भारतीय मैनेजमेंट विराट कोहली को कप्तान ना नियुक्त करे: मिस्बाह-उल-हक

विराट कोहली की जगह टीम को किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए जो भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकें: मिस्बाह उल हक

Misbah-ul-Haq
Misbah-ul-Haq. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल हक का मानना है कि अगर रोहित शर्मा कोविड-19 की वजह से इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले 5वें और आखिरी पुननिर्धारित टेस्ट मुकाबले में टीम से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह विराट कोहली को कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए।

मिस्बाह उल हक की माने तो विराट कोहली इस समय काफी दबाव में है क्योंकि उन्होंने पिछले काफी समय से बड़ा स्कोर नहीं बनाया है और अगर उनको कप्तान नियुक्त किया जाता है तो उनपर दबाव और बढ़ जाएगा। उनके मुताबिक इस दौरे में विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद जरूरी है।

उनके मुताबिक भारतीय टीम को एक मात्र टेस्ट मुकाबले के लिए किसी और को कप्तान नियुक्त करना चाहिए। उन्होंने ICA स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘इस समय भारतीय टीम में सबसे बड़ी समस्या यही चल रही है कि विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। उनको कई मुकाबलों में शुरुआत तो मिली है लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। टीम मैनेजमेंट इसके बारे में जरूर सोचेगी कि विराट कोहली के ऊपर कप्तानी का दबाव ना डाला जाए।

उन्होंने कहा कि, ‘विराट कोहली की जगह टीम को किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए जो भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकें। रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में विराट कोहली को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

रोहित शर्मा अभी भी टीम से बाहर नहीं हुए हैं: राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की उपस्थिति के बारे में बताया। राहुल द्रविड़ ने 29 मई को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘अभी रोहित शर्मा को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। हमारी मेडिकल टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है। वो अभी भी टेस्ट मुकाबले से बाहर नहीं हुए हैं।

अगर वो नेगेटिव आ जाते हैं तो टेस्ट मुकाबले में जरूर खेलेंगे। बता दें यह मुकाबला 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। टेस्ट मुकाबले के बाद लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरूआत हो जाएगी।

close whatsapp