श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में अंपायर कुमार धर्मसेना इस वजह से बटोर रहे हैं सुर्खियां

इस मजेदार किससे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सब लोग कुमार धर्मसेना को अपने अपने तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement

Umpire Kumar Dharmasena imitated to take a catch at point (Photo Source: Twitter)

19 जून को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले के हीरो रहे श्रीलंका टीम के ओपनर पथुम निसांका जिनकी शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इस मुकाबले में एक मजेदार किस्सा भी देखने को मिला जब अंपायर कुमार धर्मसेना ने एक गेंद को स्क्वायर लेग में कैच करने की कोशिश की। जैसे ही ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ने गेंद को स्क्वायर लेग की ओर मारा वहां कुमार धर्मसेना अंपायरिंग कर रहे थे।

उन्होंने गेंद को अपनी ओर आते देख हाथों का कप बनाया जिसको देख कर ऐसा लग रहा था कि वो गेंद को कैच करने जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने तुरंत हाथ हटा लिए और गेंद को जाने दिया। इस मजेदार पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सब लोग कुमार धर्मसेना को अपने अपने तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

कुमार धर्मसेना को अपने दिन याद आ गए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा कर लिखा कि, ‘कैच, लगता है अंपायर कुमार धर्मसेना एक्शन में फिर से लौटना चाहते हैं। लेकिन अच्छा हुआ कि उन्होंने कैच नहीं पकड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अलावा और भी कई लोगों ने यहां तक कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसल अर्नाल्ड ने भी लिखा कि, ‘उन्होंने इस समय का बखूबी मजा लिया। एक और ने लिखा कि, ‘ उनको समय रहते याद आ गया कि वो श्रीलंका के खिलाड़ी नहीं है।

मुकाबले की बात करें तो तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 65 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 85 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका की ओर से जेफरी वंडरसे ने अपने 10 ओवरों में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की ओर से ओपनर पथुम निसांका के 147 गेंदों में 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत और कुसल मेंडिस के महत्वपूर्ण 87 रन की वजह से श्रीलंका ने 292 रन का लक्ष्य 9 गेंदें रहते हासिल कर लिया। इन दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे मुकाबला इसी मैदान पर 23 जून को खेला जाएगा।

Advertisement