IND vs NZ: सिर्फ शुभमन गिल ने ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई: संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: सिर्फ शुभमन गिल ने ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर की मानें तो सिराज को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिलनी चाहिए थी।

Sanjay Manjrekar and Mohammed Siraj (Pic Source-Twitter)
Sanjay Manjrekar and Mohammed Siraj (Pic Source-Twitter)

हाल ही में संपन्न हुई भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तमाम लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने इस सीरीज में एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ा। गिल ने कुल तीन मुकाबलों में 360 रन बनाए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गिल के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और साथ ही में यह भी कहा कि भारत के एक और बेहतरीन खिलाड़ी ने भी इस वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें उतनी प्रशंसा नहीं मिली जिसके वो हकदार थे।

संजय मांजरेकर की मानें तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय टीम को वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता में सिराज ने अपना काम बखूबी से निभाया और भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। मांजरेकर की मानें तो सिराज को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिलनी चाहिए थी।

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘पोस्ट मैच में सिराज को इतनी प्रशंसा नहीं मिली थी जिसके वो हकदार थे। लेकिन हां, वो इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह अपने दम पर बनाई है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है। वो इस समय भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं। सिर्फ वनडे प्रारूप में ही नहीं बल्कि टी-20 और टेस्ट मैचों में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है।

तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया

तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। पहला वनडे सिराज के घर में हैदराबाद में खेला गया था और वहां पर उन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘शुभमन गिल ने दोहरा शतक और शतक जड़ा। लेकिन जब आप महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की बात करते हैं तो आपको सिराज का भी प्रदर्शन देखना चाहिए। मोहम्मद सिराज ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी जरूरत भारतीय टीम को जब भी होगी वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे।’

close whatsapp