'उन्हें खुद शर्म आ...': टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आर अश्विन के प्रदर्शन पर बोले कपिल देव - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें खुद शर्म आ…’: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आर अश्विन के प्रदर्शन पर बोले कपिल देव

कपिल देव ने युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम दौर में मौका मिलने की संभावनाओं पर भी बात की।

R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: Getty Images/BCCI)
R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: Getty Images/BCCI)

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविचंद्रन अश्विन का भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा लगातार समर्थन किए जाने से खुश नहीं हैं। उन्होंने अश्विन के चाहर छुपाने वाली घटना पर भी चौंकाने वाली बात कही हैं।

आपको बता दें, आर अश्विन को सभी पांच सुपर 12 मैचों में युजवेंद्र चहल के ऊपर चुना गया, लेकिन अनुभवी ऑफ-स्पिनर केवल छह विकेट ले पाए, हालांकि उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सहित कई अन्य दिग्गज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अश्विन के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं, क्योंकि वह विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं हैं, जिसकी टी-20 क्रिकेट में डिमांड है।

आर अश्विन के प्रदर्शन से नाखुश कपिल देव ने कही चौंकाने वाली बात

इस बीच, 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अश्विन जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ज्यादातर बल्लेबाजों की गलती के कारण विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने अनुभवी ऑफ-स्पिनर के विकेट लेने के बाद चेहरे को अपने हाथों से छुपाने वाली घटना पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से इतने शर्मिंदा थे कि उन्हें अपना चेहरा छुपाना पड़ा।

कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर कहा: “अश्विन ने अब तक मुझे T20I क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कुछ अच्छा करने का आत्मविश्वास नहीं दिया है। उन्होंने विकेट लिए, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्होंने बल्लेबाजों के नाक में दम कर विकेट लिए हैं। दरअसल, बल्लेबाज इस तरह आउट हुए कि उन्हें खुद को भी 1-2 विकेट लेते हुए शर्म आ रही थी। कुछ बल्लेबाज इस तरह आउट हो गए कि अश्विन खुद इस पर विश्वास नहीं कर सके, और उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया। विकेट लेने से निश्चित रूप से आपको आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन जिस अश्विन को हम जानते हैं, हमने उसे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसी लय दिखाते हुए नहीं देखा है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या युजवेंद्र चहल को टूर्नामेंट के अंतिम दौर में मौका मिलेगा, कपिल देव ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में अपने विरोधियों को चौंका देने की संभावना से इंकार नहीं किया। उन्होंने अंत में कहा: “यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है। अगर उन्हें अश्विन पर भरोसा है तो यह अच्छा है। उन्होंने अब तक सभी मैचों में खेला है ताकि जरूरत पड़ने पर वह एडजस्ट कर सके। लेकिन अगर वे विपक्ष को चौंकाना चाहते हैं, तो वे हमेशा कलाई के स्पिनर चहल की ओर रुख कर सकते हैं। जो प्रबंधन और कप्तान का विश्वास जीतेगा वही अंतिम दौर में खेलेगा।”

close whatsapp