एशिया कप 2022 में विराट कोहली को अपने पुराने फॉर्म में वापस आना होगा: दानिश कनेरिया

अगर विराट कोहली चाहते हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल किया जाए तो उन्हें जबरदस्त वापसी करनी होगी: दानिश कनेरिया

Advertisement

Virat Kohli & Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली से यह अपील की है कि अब उन्हें पूरी जान लगाकर आगामी एशिया कप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। बता दें, एशिया कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले 2-3 सालों  में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में जड़ा था। हालांकि 2019 के बाद कुछ मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा है लेकिन वो लगातार रन बनाने में नाकाम रहे है।

विराट कोहली को धमाकेदार वापसी करनी होगी: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘अगर विराट कोहली चाहते हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल किया जाए तो उन्हें जबरदस्त वापसी करनी होगी। उनके लिए अब आर या पार की जंग है। आपके पास टीम में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं है और विराट कोहली को बेंच में बिठाना बहुत मुश्किल है।

पाकिस्तान यही दुआ कर रही होगी कि इस समय जो विराट कोहली का फॉर्म है वही एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी रहे, क्योंकि अगर विराट कोहली एक बार अपनी पुरानी लय में वापस आ गए तो उन्हें रोकना नामुमकिन है।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए दौरे में विराट कोहली ने दो टी-20 मुकाबलों में 1 और 11 रन बनाए, वहीं वनडे में 16 और 17 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी लिमिटेड ओवर्स सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था। आगामी जिंबाब्वे दौरे के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा।

भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। एशिया कप के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। कुल 6 टीमों को दो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे।

Advertisement